क्यों खड़े हो जाते हैं इंसान के रोंगटे, क्या है इसके पीछे का रहस्य
किशन गुप्ता
Oct 9, 2023
आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार इंसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Credit: iStock
ऐसा तब होता है कि जब अचानक से हम डर जाए या फिर कड़ाके की ठंड हो।
Credit: iStock
इसके अलावा कोई खतरनाक हादसा भी सामने हो जाता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Credit: iStock
लेकिन कभी सोचा कि आखिर ये नॉर्मल है या इसके पीछे कोई साइंस है..
Credit: iStock
बता दें, रोंगटे खड़े होने की प्रक्रिया पाइलोइरेक्शन की वजह से होती है।
Credit: iStock
ऐसी स्थिति में शरीर के रोएं कुछ देर के खुद ही खड़े हो जाते हैं।
Credit: iStock
अगर आपने नोटिस किया होगा कि इस दौरान त्वचा कुछ सिकुड़ भी जाती है।
Credit: iStock
दरअसल, पाइलोइरेक्टर मसल्स रोएं के पास जुड़ी रहती हैं जिनके सिकुड़ने पर रोएं खड़े होते हैं।
Credit: iStock
यह हमारे शरीर में सिंपथेटिक नर्वस सिस्टम की एक स्वैच्छिक प्रतिक्रिया है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रेलवे ट्रैक का लोहा क्यों नहीं चुरा सकता कोई, वजह जान चोर भी माथा पकड़ लेंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें