Sep 13, 2023
भारत के जी20 सम्मेलन में अक्षता मूर्ति पति अपने पति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ पहुंची। इसके अगले दिन वे दर्शन करने अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचीं। दोनों ही दिन उनके फैशन स्टाइल से लेकर उनकी कामयाबी के किस्से की चर्चा हुई।
Credit: Social-Media
अक्षता मूर्ति का जन्म मां सुधा मूर्ति के गृह नगर हुबली में ही हुआ था। अक्षता की प्रारंभिक पढ़ाई बेंगलुरु में हुई और उसके बाद उनका एडमिशन कैलिफोर्निया के क्लेयरमाउंट मैककेन्ना कॉलेज में हुआ।
Credit: Social-Media
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, अक्षता मूर्ति के परिवार में बर्थडे पार्टी न के बराबर होती थी। मूर्ति परिवार के एक करीबी का कहना है, ‘अक्षता काफी सिंपल थीं। उनकी मिडल क्लास परवरिश ने फैमिली के वैल्यू सिस्टम को बचाए रखा।’
Credit: Social-Media
अक्षता ने इकॉनमिक्स और फ्रेंच में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। लॉस एंजिलिस में फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। फिर काफी समय तक वे डेलॉयट और यूनीलीवर में काम करती रहीं। लेकिन फिर एमबीए करने के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं। जहां उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई।
Credit: Social-Media
अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की शादी अगस्त 2009 में तीन दिनों तक चली। तमाम जगत से जुड़े कई नामचीन लोग इंफोसिस के को-फाउंडर की बेटी और दामाद को बधाई देने पहुंचे। अक्षता और ऋषि के की बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। आखिरी बार दोनों नवंबर 2019 में बेंगलुरु में दिखे थे।
Credit: Social-Media
इंफोसिस में अक्षता की एक प्रतिशत थी, जिसकी कीमत आज करीब 5000 करोड़ रुपये है। पिछले दिनों ये मामला काफी चर्चा में रहा। तब ऋषि सुनक और अक्षता ने मामले पर सफाई दी। अक्षता ने विवाद बढ़ने के बाद नॉन-डोमिसाइल स्टेटस छोड़कर सारी इनकम पर ब्रिटेन में टैक्स चुकाना शुरू किया।
Credit: Social-Media
सादगी से रहने वाली अक्षता की दिलचस्पी शुरुआती दिनों से ही फैशन में थी। माता-पिता के सपोर्ट से अक्षता ने अक्षता डिजाइंस ब्रांड 2009 में लॉन्च किया। 2013 में हालांकि इसे बंद कर दिया गया।
Credit: Social-Media
मूर्ति फैमिली का ऑफिस साल 2013 में ब्रिटेन में कैटामारन वेंचर्स बनाया गया। कैटामारन एक अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति की देखरेख करता है। इस वेंचर में अक्षता और ऋषि को डायरेक्टर बनाया गया। हालांकि बाद में ऋषि ने डायरेक्टर पद छोड़ दिया।
Credit: Social-Media
अक्षता और ऋषि के पास रियल एस्टेट में काफी प्रॉपर्टी है। उनके पास केनिंग्सटन जगह में 70 लाख पौंड का घर है, इसमें वे दोनों रहते हैं। यहीं पर उनके पास एक अन्य फ्लैट भी है। जिस यॉर्कशर से ऋषि सांसद हैं, वहां इनका एक आलीशान बंगला भी है। इसके अलावा कैलिफोर्निया में इसके पास एक फार्महाउस है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स