Nov 24, 2023

केवल दिल्ली ही नहीं इस देश में भी है लाल किला, तस्वीर देख नहीं करेंगे यकीन

Kaushlendra Pathak

भाारत का लाल किला

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल किले से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे लाल किले के बारे में बताएंगे, जो भारत नहीं बल्कि दूसरे देश में मौजूद है।

Credit: social-media

किस देश में है दूसरा लाल किला

आप सोच रहे होंगे कि भारत के अलावा किस और देश में लाल किला है?

Credit: social-media

कुछ लोग इसके बारे में जानते होंगे

हो सकता है कुछ लोगों को इसका जवाब मालूम हो, जबकि कईयों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।

Credit: social-media

पाकिस्तान में है एक लाल किला

भारत के अलावा पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में भी एक शानदार लाला किला बनाया गया है।

Credit: social-media

इस नाम से भी है फेमस

यह किला मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किला के नाम से भी फेमस है।

Credit: social-media

बनने में लगे थे 87 साल

ऐसा कहा जाता है कि इस किले को बनाने में 87 साल लगा था।

Credit: social-media

ये है टाइमिंग

दरअसल, इस किले का काम 1559 में शुरू हुआ था और यह 1646 में बनकर तैयार हुआ था।

Credit: social-media

1926 तक हुआ था इस्तेमाल

1926 तक इस किले का इस्तेमाल डोगरा वंश के राजा महाराजा गुलाब सिंह ने किया था।

Credit: social-media

वीरान पड़ा हुआ है किला

उसके बाद से पाकिस्तान का यह किला वीरान पड़ा हुआ है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दशकों से बंद हैं ताजमहल के ये दरवाजे, सरकार भी डरती है खोलने से