Nov 28, 2022

रामनामी समाज ने अपने शरीर को ही बना लिया राम मंदिर, अनोखी है वजह

Aditya Sahu

रामनामी संप्रदाय

राम अयोध्या में ही नहीं बल्कि कण-कण में निवास करते हैं। छत्तीसगढ़ के रामनामी समाज के लिए उनकी संस्कृति का अहम हिस्सा 'राम का नाम' है।

Credit: Social-Media

'राम' नाम का गोदना

राम भक्ति इनके अंदर इस कदर है कि इन्होंने अपने पूरे शरीर पर ‘राम नाम’ का गोदना गुदवा लिया है।

Credit: Social-Media

बदन पर रामनामी चादर

रामनामी समाज की पहचान है.. शरीर के हर हिस्से पर राम नाम का गोदना, बदन पर रामनामी चादर और सिर पर मोरपंख की पगड़ी तथा घुंघरू।

Credit: Social-Media

जिंदगी का एकमात्र मकसद 'श्रीराम'

इनकी जिंदगी का एकमात्र मकसद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति और गुणगान करना है।

Credit: Social-Media

सतनामी युवक ने की स्थापना

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के एक छोटे से गांव 'चारपारा' में एक सतनामी युवक परशुराम ने साल 1890 के आसपास इस संप्रदाय की स्थापना की थी।

Credit: Social-Media

रामनामी समाज को लेकर मतभेद

जहां कई लोग रामनामी परंपरा को भक्ति आंदोलन से जोड़ते हैं। वहीं इसे सामाजिक और दलित आंदोलन से जोड़कर देखने वालों की भी कमी नहीं है।

Credit: Social-Media

शुद्ध शाकाहारी और नशे से दूर

इस समाज के लोग शुद्ध शाकाहारी होते हैं। नशा जैसे व्यसनों से दूर रहते हैंं और दहेज जैसी परम्परा के कट्टर विरोधी हैं। संप्रदाय के अधिकांश लोग खेती करते हैं।

Credit: Social-Media

जीभ में भी गुदवाते हैं 'राम'

रामनामी समाज के लोग सिर से लेकर पैर तक, यहां तक कि जीभ व तलवे में भी राम नाम गुदवाते हैं।

Credit: Social-Media

नई पीढ़ी हो रही परंपरा से दूर

हालांकि अब रामनामियों की नयी पीढ़ी राम नाम गुदवाने की अपनी परम्परा से दूर हो रही है। नयी पीढ़ी मात्र ललाट या हाथ पर ही राम नाम गुदवा कर किसी तरह परंपरा का निर्वाह कर लेना चाहती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में खुलेआम कर सकते हैं सेक्स! जानिए भारत के लिए क्या है कानून

ऐसी और स्टोरीज देखें