400 गाड़ियों से घूमता है भारत का यह नाई, रईसी देख बिल गेट्स भी रह जाएं सन्न

Aditya Sahu

Oct 1, 2023

दुनिया का सबसे रईस नाई

आज हम आपको दुनिया के सबसे रईस नाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Twitter

भारत का सबसे रईस नाई

हम जिस नाई की बात कर रहे हैं, वह भारत में रहता है और लोगों के बाल काटता है।

Credit: Twitter

बड़े-बड़े रईसों की निकल आएंगे आंखें

इस नाई की रईसी देखकर बड़े-बड़े अमीरों की आंखें बाहर निकल आएंगी।

Credit: Twitter

400 लग्जरी गाड़ियों का मालिक

यह नाई 400 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का मालिक है।

Credit: Twitter

रॉल्स रॉयस से आता है बाल काटने

जानकर आपके होश उड़ जाएंगे यह नाई रॉल्स रॉयस से बाल काटने जाता है।

Credit: Twitter

नाम है रमेश बाबू

हम जिस नाई की बात कर रहे हैं उनका नाम रमेश बाबू है और उनकी दुकान बेंगलुरु में है।

Credit: Twitter

पिता भी करते थे नाई का काम

रमेश बाबू के पिता भी नाई का ही काम करते थे। जब रमेश बाबू 7 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था।

Credit: Twitter

बाल काटने के 150 रुपये

रमेश लोगों का बाल काटने के मात्र 150 रुपये ही लेते हैं।

Credit: Twitter

चलाते हैं ट्रैवल कंपनी

बता दें कि रमेश बाबू बाल काटने के साथ ही ट्रैवल कंपनी भी चलाते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: औरंगजेब की कमजोरी थी ये चीज, नाम सुनकर किसी को नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें