रेलवे ट्रैक का लोहा कभी नहीं हो सकता चोरी, वजह जान चोर भी पकड़ लेगा माथा

Aditya Sahu

Mar 18, 2024

जंगल-पहाड़ों से गुजरती है भारतीय ट्रेन

भारतीय ट्रेन जहां समतल रास्तों से गुजरती है तो जंगल-पहाड़ों से भी होकर जाती है।

Credit: Twitter

कोई नहीं करता रखवाली

आपको पता ही होगा कि रेलवे ट्रैक की रखवाली कोई नहीं करता है।

Credit: Twitter

फिर क्यों नहीं होती चोरी

क्या आपने कभी सोचा है कि इसके बाद भी रेल की पटरी चोरी क्यों नहीं होती है।

Credit: Twitter

वजह है बेहद खास

रेलवे ट्रैक चोरी न होने के पीछे की वजह बेहद खास है।

Credit: Twitter

चोरों के भी उड़ जाएंगे होश

इसकी वजह जानकर चोरों के भी होश उड़ जाएंगे।

Credit: Twitter

काफी ज्यादा वजनी

आपको बता दें कि रेल की पटरी प्रति मीटर 40 से 60 किलोग्राम तक होती है।

Credit: Twitter

चोरी करके ले जाना मुश्किल

इतने अधिक वजन के कारण रेल की पटरी को चोरी करके ले जाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।

Credit: Twitter

पटरी को खोलना बेहद कठिन काम

इसके अलावा रेलवे की पटरियां स्लीपर की मदद से बेहद सुरक्षित बांधे जाते हैं। जिन्हें खोलना किसी के बस की बात नहीं है।

Credit: Twitter

काटने में हालत हो जाए खराब

आपको बता दें कि मिश्र धातु से बनी रेल की पटरियों को काटने में चोर की हालत खराब हो जाए। इसके अलावा इसका लोहा कोई कबाड़ी नहीं खरीदता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां है भारत की सबसे पहली मस्जिद, नाम और जगह चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें