42 साल पहले की वो काली रात, कुतुब मीनार ने चढ़ाई थी 45 बच्चों की बलि

Aditya Sahu

Aug 19, 2023

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में शुमार

दिल्ली का कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार किया जाता है।

Credit: Twitter

यहां पढ़ें अपने शहर की खबर

800 साल पुराना इतिहास

कुतुब मीनार का इतिहास 800 साल पुराना माना जाता है।

Credit: Twitter

कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया निर्माण

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था, लेकिन इसके बनने से पहले ही ऐबक की मौत हो गई थी।

Credit: Twitter

इल्तुतमिश ने पूरा करवाया निर्माण

इसके बाद ऐबक के उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने कुतुब मीनार का निर्माण कार्य पूरा करवाया।

Credit: Twitter

1981 की वो काली रात

साल 1981 यानि आज से 42 साल पहले कुतुब मीनार में कई सारे बच्चे घूमने आए थे।

Credit: Twitter

लाइट जाने से मची भगदड़

बच्चे कुतब मीनार के भीतर थे, तभी लाइट चली गई और पूरी तरह अंधेरा छा गया। इसके बाद बच्चों में भगदड़ मच गई।

Credit: Twitter

पतली सीढ़ियों से गिरकर बच्चों की मौत

इस भगदड़ में कुतुब मीनार की पतली और खड़ी सीढ़ियों से गिरकर कई सारे बच्चों की मौत हो गई।

Credit: Twitter

कुतुब मीनार ने लील ली 45 जिंदगी

इस हादसे में कुतुब मीनार ने 45 लोगों की जिंदगी लील ली। जो देश की राजधानी में हुई बहुत ही भयावह हादसा था।

Credit: Twitter

हमेशा के लिए बंद कर दिया गया दरवाजा

इसके बाद कुतुब मीनार का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। अब कुतुब मीनार के अंदर कोई भी नहीं जा सकता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताश की पत्ती में छिपा है तीसरा 8, खोज लिए तो कहलायेंगे तुरुप का इक्का

ऐसी और स्टोरीज देखें