QR कोड से पैसे तो ट्रांसफर करते हैं, क्या आप जानते हैं इसका फुल फॉर्म?

Aditya Sahu

Mar 12, 2023

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर

आजकल हम कुछ भी खरीदने जाते हैं तो क्यूआर कोड स्कैन करके अपने फोन से पैसे भुगतान कर देते हैं।

Credit: Social-Media

क्या होता है क्यूआर कोड?

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस क्यूआर कोड को स्कैन करके हम पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, वह होता क्या है?

Credit: Social-Media

कंप्यूटर आसानी से समझता है क्यूआर कोड

बता दें कि क्यूआर कोड machine readable labels होते हैं। computer इसे बड़ी आसानी से समझ लेता है।

Credit: Social-Media

क्या होता है इसका फुल फॉर्म?

क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पॉन्स कोड (quick response code) होता है।

Credit: Social-Media

जापान में किया गया था डेवलप

क्यूआर कोड को सबसे पहले जापान में develop किया गया था। ये दिखने में square barcode की तरह होते हैं।​

Credit: Social-Media

स्कैन करने पर होता है ऐसा

हम जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं। यह हमें एक website के url में redirect कर देती है।

Credit: Social-Media

ऐसे जेनरेट करें अपना क्यूआर कोड

अगर आप भी अपना क्यूआर कोड जेनरेट करना चाहते हैं तो आपके पास किसी बैंक का खाता होना जरूरी है।

Credit: Social-Media

बैंक खाते को भीम ऐप से करें लिंक

अपना क्यूआर कोड जेनरेट करने के लिए आपको अपने बैंक खाते को भीम ऐप से लिंक करना होगा।

Credit: Social-Media

जेनरेट करें अपना यूनिक क्यूआर कोड

इसके बाद भीम ऐप से अपना यूनिक क्यूआर कोड जेनरेट करें और अपना क्यूआर कोड प्रिंट कर लें।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तस्वीर में ही छिपे बैठे हैं तीनों लड़कियों के बॉयफ्रेंड, क्या आप ढूंढ पाएंगे?

ऐसी और स्टोरीज देखें