इंसान की उंगलियों से भी छोटे होते हैं ये बंदर! कीमत है लाखों रुपये

Aditya Sahu

Nov 26, 2022

अनोखे बंदर

आपने अपने आस-पास तमाम तरह के बंदर देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जिन बंदरों के बारे में बताने जा रहे हैं, उनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Social-Media

इंसान की उंगलियों से भी छोटे!

हम आपको दुनिया के सबसे छोटे बंदरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कई बंदर इंसान की उंगलियों से भी छोटे होते हैं।

Credit: Social-Media

वजन सिर्फ 100 ग्राम

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया के सबसे छोटे बंदरों का वजह सिर्फ सौ ग्राम ही होता है।

Credit: Social-Media

​पिग्मी मार्मोसेट

ये हैं पिग्मी मार्मोसेट (Pygmy Marmoset) प्रजाति के बंदर। इनको दुनिया का सबसे छोटा बंदर माना जाता है।

Credit: Social-Media

एक आलू से भी छोटे

इन बंदरों का आकार एक आलू या फिर एक प्याज से भी कम होता है।

Credit: Social-Media

दुनिया के इन क्षेत्रों में उपलब्ध

बंदरों की ये प्रजाति ब्राज़ील, पेरू, अटलांटिक, इक्वाडोर, बोलीविया और कोलंबिया के अमेजॉन क्षेत्रों में पाई जाती है।

Credit: Social-Media

117 मिमी होता है सिर

इनका सिर सिर्फ 117 मिलीमीटर से 152 मिलीमीटर तक होता है। इनके पूंछ की लंबाई 6.8 से 9.0 इंच तक होती है।

Credit: Social-Media

लगा सकते हैं 16 फीट की छलांग

ये बंदर अपने सिर को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं। पेड़ की एक शाखा से दूसरी शाखा के बीच करीब 5 मीटर तक ये छलांग लगा सकते हैं।

Credit: Social-Media

लाखों में है कीमत

अगर आप इन बंदरों को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 81 हजार रुपये से लेकर सवा तीन लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रहस्यमयी है भारत की यह जगह, जहां बिना पेट्रोल-डीजल चलती हैं गाड़ियां!

ऐसी और स्टोरीज देखें