Mar 6, 2023

OMG: मन भरते ही अपने पतियों को जहर दे देती थी दुल्हन, 6 साल में 17 कत्ल

Aditya Sahu

खूंखार सीरियल किलर दुल्हन

भारत में एक ऐसी महिला सीरियल किलर हुई है, जिसके कारनामें जानकर बड़े-बड़े क्रिमिनल्स की हालत खराब हो जाएगी।

Credit: Social-Media

14 साल में हुई शादी

पंजाब में एक 14 साल की लड़की की शादी हुई। इस लड़की का नाम लाला वन था।

Credit: Social-Media

6 महीने में पति का मर्डर

शादी के 6 महीने के भीतर ही दुल्हन का अपने पति से मन भर गया। इसके बाद दुल्हन ने अपने पति को खाने में जहर देकर मार दिया।

Credit: Social-Media

प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या

पंजाब के भटिंडा की रहने वाली इस लड़की ने अपने प्रेमी के चक्कर में पहले पति की हत्या कर दी थी।

Credit: Social-Media

हुई दूसरी शादी

पहले पति की मौत के कुछ दिन बाद लड़की की दूसरी शादी की गई।

Credit: Social-Media

दूसरे पति को भी दिया जहर

हालांकि, दुल्हन का मन अपने दूसरे पति से भी भर गया और लाला ने उसे भी खाने में जहर देकर मार डाला।

Credit: Social-Media

6 साल में 17 पतियों का मर्डर

लाला वन ने 6 साल के भीतर 17 शादी की और सारे 17 पतियों को जहर देकर मार डाला।

Credit: Social-Media

सफेद साड़ी में ब्लैक विडो

हर पति को मारने के बाद लाला उसका अंतिम संस्कार कर देती थी। कोई यह जान नहीं पाता था कि सफेद साड़ी वाली लाला काली विधवा बन जाती थी।

Credit: Social-Media

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

17वें पति के मौत से पहले पुलिस को लाला पर शक हो गया था। भले ही पुलिस उसके 17वें पति को बचा नहीं पाई, लेकिन लाला को सबूत मिटाने का मौका नहीं दिया। वह पकड़ी गई और उसे सजा हुई।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: काट के सुजा देती है जो लाल चींटी, उसी की चटनी खाते हैं भारत के लोग