Mar 6, 2023
भारत में एक ऐसी महिला सीरियल किलर हुई है, जिसके कारनामें जानकर बड़े-बड़े क्रिमिनल्स की हालत खराब हो जाएगी।
Credit: Social-Media
पंजाब में एक 14 साल की लड़की की शादी हुई। इस लड़की का नाम लाला वन था।
Credit: Social-Media
शादी के 6 महीने के भीतर ही दुल्हन का अपने पति से मन भर गया। इसके बाद दुल्हन ने अपने पति को खाने में जहर देकर मार दिया।
Credit: Social-Media
पंजाब के भटिंडा की रहने वाली इस लड़की ने अपने प्रेमी के चक्कर में पहले पति की हत्या कर दी थी।
Credit: Social-Media
पहले पति की मौत के कुछ दिन बाद लड़की की दूसरी शादी की गई।
Credit: Social-Media
हालांकि, दुल्हन का मन अपने दूसरे पति से भी भर गया और लाला ने उसे भी खाने में जहर देकर मार डाला।
Credit: Social-Media
लाला वन ने 6 साल के भीतर 17 शादी की और सारे 17 पतियों को जहर देकर मार डाला।
Credit: Social-Media
हर पति को मारने के बाद लाला उसका अंतिम संस्कार कर देती थी। कोई यह जान नहीं पाता था कि सफेद साड़ी वाली लाला काली विधवा बन जाती थी।
Credit: Social-Media
17वें पति के मौत से पहले पुलिस को लाला पर शक हो गया था। भले ही पुलिस उसके 17वें पति को बचा नहीं पाई, लेकिन लाला को सबूत मिटाने का मौका नहीं दिया। वह पकड़ी गई और उसे सजा हुई।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More