कद्दू को सिर्फ पुरुषों से कटवाते हैं महिलाओं से नहीं, क्यों है ऐसी परंपरा

Aditya Sahu

Oct 10, 2023

कद्दू को लेकर जुड़ी है अजीबोगरीब परंपरा

कद्दू को लेकर देश के कई इलाके में अजीबोगरीब परंपरा जुड़ी है।

Credit: Twitter

महिलाएं नहीं काटती हैं कद्दू

देश के कई इलाकों में यह परंपरा है कि कद्दू को महिलाएं नहीं काटती हैं।

Credit: Twitter

पुरुषों से कटवाते हैं कद्दू

महिलाओं की बजाय पुरुषों से कद्दू कटवाया जाता है।

Credit: Twitter

क्यों है ऐसी परंपरा

क्या आप जानते हैं कि कद्दू को काटने को लेकर ऐसी परंपरा क्यों है।

Credit: Twitter

पहले दो टुकड़े में बांटते हैं पुरुष

सबसे पहले घर के पुरुष सदस्य कद्दू को दो टुकड़ों में बांटते हैं, इसके बाद उसे महिलाएं काटती हैं।

Credit: Twitter

काटने से क्यों बचती हैं महिलाएं

मान्यता है कि महिलाएं कद्दू को अपने बेटे जैसा समझती हैं।

Credit: Twitter

बड़े बेटे के बलि देने जैसा

हिंदू धर्म के अनुसार, कद्दू को काटना मतलब अपने बड़े बेटे को बलि देने जैसा है।

Credit: Twitter

कद्दू के साथ नारियल का भी महत्व

कद्दू के साथ-साथ नारियल सनातन धर्म में सात्विक पूजा में बलि के प्रतीक हैं।

Credit: Twitter

अकेले नहीं काटा जाता कद्दू

कई जगहों पर यह परंपरा है कि कद्दू को अकेले नहीं काटा जाता है, बल्कि दो कद्दुओं को एक साथ खाया जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में भी है 'मिनी इजराइल', नजर आते हैं सिर्फ यहूदी​

ऐसी और स्टोरीज देखें