Nov 10, 2023

किसकी है ये अनोखी पेंटिंग और क्या है इसमें खास, जो 11.57 अरब में बिकी

Kaushlendra Pathak

फेमस पेंटिंग

कई लोगों का पेंटिंग करना शौक होता है, तो कुछ लोग में पेंट पेटिंग करने का क्रेज होता है। वहीं, कुछ लोग तो पेंटिंग में ही अपना करियर भी बनाते हैं। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पेंटिंग बनाकर काफी मशहूर हो गए और अच्छी-खासी कमाई भी की।

Credit: social-media

11.57 अरब रुपए

हाल ही में एक पेंटिंग बिकी है, जिसकी कीमत 13.9 करोड़ डॉलर यानी 11.57 अरब रुपए से भी ज्यादा है।

Credit: social-media

अनोखी पेंटिंग

सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

पाब्लो पिकासो

हम जिस पेटिंग की बात कर रहे हैं उसे कोई नहीं बल्कि स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो ने बनाया है।

Credit: social-media

'वुमन विद अ वॉच'

बताया जा रहा है कि पिकासो की पेंटिंग 'वुमन विद अ वॉच' 11.57 अरब रुपए से ज्यादा में बिकी है।

Credit: social-media

दूसरी सबसे बड़ी कीमत

ऐसा कहा जा रहा है कि पिकासो की पेंटिंग के लिए चुकाई गई यह दूसरी सबसे बड़ी कीमत है।

Credit: social-media

15 रुपए में हुई थी नीलाम

इससे पहले 2015 में पिकासो की एक पेंटिंग करीब 15 अरब रुपए से ज्यादा में नीलाम की गई थी।

Credit: social-media

1932 में बनाया था

इस पेंटिंग को पिकासो ने 1932 में बनाया था।

Credit: social-media

अमीरों ने लगा दी दौलत की बाजी

इस पेंटिंग को खरीदने के लिए अमीरों ने दौलत की बाजी लगा दी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: आप धोखेबाज हैं या मिनटों में जीत लेते हैं भरोसा, तस्वीर से जानिए अपनी पर्सनैलिटी