Nov 10, 2023
कई लोगों का पेंटिंग करना शौक होता है, तो कुछ लोग में पेंट पेटिंग करने का क्रेज होता है। वहीं, कुछ लोग तो पेंटिंग में ही अपना करियर भी बनाते हैं। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पेंटिंग बनाकर काफी मशहूर हो गए और अच्छी-खासी कमाई भी की।
Credit: social-media
हाल ही में एक पेंटिंग बिकी है, जिसकी कीमत 13.9 करोड़ डॉलर यानी 11.57 अरब रुपए से भी ज्यादा है।
Credit: social-media
सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
हम जिस पेटिंग की बात कर रहे हैं उसे कोई नहीं बल्कि स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो ने बनाया है।
Credit: social-media
बताया जा रहा है कि पिकासो की पेंटिंग 'वुमन विद अ वॉच' 11.57 अरब रुपए से ज्यादा में बिकी है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जा रहा है कि पिकासो की पेंटिंग के लिए चुकाई गई यह दूसरी सबसे बड़ी कीमत है।
Credit: social-media
इससे पहले 2015 में पिकासो की एक पेंटिंग करीब 15 अरब रुपए से ज्यादा में नीलाम की गई थी।
Credit: social-media
इस पेंटिंग को पिकासो ने 1932 में बनाया था।
Credit: social-media
इस पेंटिंग को खरीदने के लिए अमीरों ने दौलत की बाजी लगा दी।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More