Oct 29, 2022
सांप इस धरती पर पाए जाने वाले सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है।
Credit: Social-Media
सांप को अपने सामने देखकर बड़े-बड़े सूरमाओं की हालत खराब हो जाती है।
Credit: Social-Media
किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपो में शुमार है। एशिया में यह सर्वाधिक खतरनाक सांपों में शुमार है।
Credit: Social-Media
भारत के कुछ भागों में इसे भगवान शिव के गले में रहने वाला नाग समझा जाता है, जिसके कारण लोग इसे मारते नहीं हैं।
Credit: Social-Media
बता दें कि कोबरा नाग की एक प्रजाति ऐसी होती है, जो बिना डसे ही इंसान की जान ले लेती है।
Credit: Social-Media
कोबरा की यह प्रजाति फिलीपींस में पाई जाती है, जिसे फिलीपीन कोबरा कहते हैं।
Credit: Social-Media
फिलीपीन प्रजाति का कोबरा अपने शिकार को डसता नहीं है, बल्कि उसके ऊपर अपना जहर थूक देता है।
Credit: Social-Media
इंसान के शरीर पर जहर का थूक फेंकने से यह उनके दिल पर असर करता है और सांस रोक देता है।
Credit: Social-Media
बता दें कि एशिया में पाए जाने वाले किंग कोबरा की लंबाई 20 फीट तक होती है। जिन्हें एशिया में सबसे जहरीला सांंप माना जाता है।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More