Oct 29, 2022

OMG: बिना डसे ही इंसान की जान ले लेता है यह सांप

Aditya Sahu

धरती का सबसे जहरीला जीव!

सांप इस धरती पर पाए जाने वाले सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है।

Credit: Social-Media

देखते ही लोगों की हालत हो जाती है खराब

सांप को अपने सामने देखकर बड़े-बड़े सूरमाओं की हालत खराब हो जाती है।

Credit: Social-Media

किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप!

किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपो में शुमार है। एशिया में यह सर्वाधिक खतरनाक सांपों में शुमार है।

Credit: Social-Media

भगवान शिव का नाग!

भारत के कुछ भागों में इसे भगवान शिव के गले में रहने वाला नाग समझा जाता है, जिसके कारण लोग इसे मारते नहीं हैं।

Credit: Social-Media

बिना डसे ले सकता है जान

बता दें कि कोबरा नाग की एक प्रजाति ऐसी होती है, जो बिना डसे ही इंसान की जान ले लेती है।

Credit: Social-Media

फिलीपीन कोबरा

कोबरा की यह प्रजाति फिलीपींस में पाई जाती है, जिसे फिलीपीन कोबरा कहते हैं।

Credit: Social-Media

शरीर पर थूकता है जहर

फिलीपीन प्रजाति का कोबरा अपने शिकार को डसता नहीं है, बल्कि उसके ऊपर अपना जहर थूक देता है।

Credit: Social-Media

रोक देता है दिल की धड़कन

इंसान के शरीर पर जहर का थूक फेंकने से यह उनके दिल पर असर करता है और सांस रोक देता है।

Credit: Social-Media

20 फीट तक होती है लंबाई

बता दें कि एशिया में पाए जाने वाले किंग कोबरा की लंबाई 20 फीट तक होती है। जिन्हें एशिया में सबसे जहरीला सांंप माना जाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: पहले समोसे में भरा जाता था मांस, भारत में ऐसे बदली परंपरा