Jan 10, 2023

जिस पेंचरवाले ने ठीक किया गाड़ी, उसी के प्यार में जख्मी हुई ये रईसजादी, रचाई शादी

Kaushlendra Pathak

अजब प्रेम की गजब कहानी

बहुत पुरानी कहावत है कब, कहां, किससे प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? इतना ही जब प्यार होता है तो कई बार सारी सीमाएं टूट जाती हैं और उस प्रेम कहानी की चर्चा दूर-दूर तक होती है। तभी तो पाकिस्तान के इस प्रेम कहानी की चर्चा इन दिनों दुनियाभर में हो रही है। क्योंकि, यह प्रेम कहानी एक पेंचरवाले और रईसजादी लड़की की है।

Credit: Social-Media

इस तरह शुरू हुई प्रेम कहानी

जानकारी के मुताबिक, अमीर घर की लड़की आयशा एक दिन अपनी गाड़ी से कहीं जा रही थी। अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई। टायर बदलवाने के लिए आशया जिसैन नाम के पंचरवाले के यहां गई।

Credit: Social-Media

गाड़ी तो ठीक हो गई, लेकिन दिल जख्मी हो गया

पेंचरवाले ने आयशा की गाड़ी तो ठीक कर दी, लेकिन उसका दिल जख्मी कर दिया।

Credit: Social-Media

पहली नजर का प्यार

आयशा का कहना है कि वो पहली नजर में जिसैन पर अपना दिल हार बैठी थीं।

Credit: Social-Media

जिसैन से मिलने के लिए बहाना ढूंढने लगी

परिणाम ये हुआ कि जिसैन से मिलने के लिए वो बहाना ढूंढने लगी।

Credit: Social-Media

मिलने के लिए बनाया प्लान

उसने जानबूझकर टायर को पंचर किया और उससे मिलने पहुंच गई।

Credit: Social-Media

कुछ दिनों तक चलता रहा यही सिलसिला

जब जिसैन ने इस मामले में आयशा से पूछा तो उनसे मुस्कुरा दिया। कुछ दिन तक यही सिलसिला चलता रहा।

Credit: Social-Media

दोनों ने रचाई शादी

आखिरकार जिसैन को भी आयशा से प्यार हो गया और प्यार शादी तक पहुंच गई।

Credit: Social-Media

प्रेम कहानी वायरल

दोनों ने शादी कर ली और एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इन दिनों दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: यहां ट्रेनों में बिना पैंट पहने यात्रा करने लगे लोग, बेहद दिलचस्प है कारण

Find out More