Aditya Sahu
Dec 1, 2022
पाकिस्तान आए दिन दावा करता रहता है कि वो नए कल्चर को अपना रहा है लेकिन वहां से ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दा हट जाता है।
Credit: Instagram/zoyanasir
पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस जोया नासिर इन दिनों अपनी बैकलेस ड्रेस की तस्वीर की वजह से वहां के लड़कों और ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
Credit: Instagram/zoyanasir
जोया नासिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाल रंग की बैकलेस साड़ी में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।
Credit: Instagram/zoyanasir
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपनी बैकलेस तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा था, 'हां मैं कैमरे के लिए पोज देने की कोशिश कर रही हूं।'
Credit: Instagram/zoyanasir
इस तस्वीर के शेयर करते ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में वहां के लड़कों ने गंदी-गंदी बातें लिखनी शुरू कर दीं।
Credit: Instagram/zoyanasir
पाकिस्तान के एक यूजर ने एक्ट्रेस की कमर को लेकर भद्दा मजाक किया। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया, 'कितनी गंदी कमर है।'
Credit: Instagram/zoyanasir
एक्ट्रेस द्वारा अपने बॉडी पार्ट्स को फ्लॉन्ट करने को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चलो सारे लोग उसे याद दिलाओ कि तुम मुस्लिम हो।'
Credit: Instagram/zoyanasir
बता दें कि जोया नासिर पाकिस्तान के मशूहर लेखक नासिर अदीब की बेटी हैं। वह अपने सीरीज 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं।
Credit: Instagram/zoyanasir
जोया नासिर ने अपने एक्टिंंग करियर की शुरुआत 'हानिया' नाम के टीवी सीरीज से की थी। फरहान सईद स्टारर 'मेरे हमसफर' में भी वह अपनी जबरदस्त भूमिका के लिए जानी जाती हैं।
Credit: Instagram/zoyanasir
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स