​पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कर दिया! गंदी-गंदी बातें करने लगे वहां के लड़के​

Aditya Sahu

Dec 1, 2022

पाकिस्तान के झूठे दावे!

पाकिस्तान आए दिन दावा करता रहता है कि वो नए कल्चर को अपना रहा है लेकिन वहां से ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दा हट जाता है।

Credit: Instagram/zoyanasir

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर

पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस जोया नासिर इन दिनों अपनी बैकलेस ड्रेस की तस्वीर की वजह से वहां के लड़कों और ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

Credit: Instagram/zoyanasir

बैकलेस तस्वीर से ही मचा हंगामा

जोया नासिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाल रंग की बैकलेस साड़ी में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।

Credit: Instagram/zoyanasir

एक्ट्रेस ने लिखा था ये कैप्शन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपनी बैकलेस तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा था, 'हां मैं कैमरे के लिए पोज देने की कोशिश कर रही हूं।'

Credit: Instagram/zoyanasir

पाकिस्तानी लड़कों ने लिखी 'गंदी बात'

इस तस्वीर के शेयर करते ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में वहां के लड़कों ने गंदी-गंदी बातें लिखनी शुरू कर दीं।

Credit: Instagram/zoyanasir

'कितनी गंदी कमर है'

पाकिस्तान के एक यूजर ने एक्ट्रेस की कमर को लेकर भद्दा मजाक किया। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया, 'कितनी गंदी कमर है।'

Credit: Instagram/zoyanasir

बॉडी पार्ट फ्लॉन्ट करने पर पाकिस्तानियों ने खोया आपा

एक्ट्रेस द्वारा अपने बॉडी पार्ट्स को फ्लॉन्ट करने को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चलो सारे लोग उसे याद दिलाओ कि तुम मुस्लिम हो।'

Credit: Instagram/zoyanasir

मशहूर पाकिस्तानी लेखक की बेटी

बता दें कि जोया नासिर पाकिस्तान के मशूहर लेखक नासिर अदीब की बेटी हैं। वह अपने सीरीज 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं।

Credit: Instagram/zoyanasir

'हानिया' से करियर की शुरुआत

जोया नासिर ने अपने एक्टिंंग करियर की शुरुआत 'हानिया' नाम के टीवी सीरीज से की थी। फरहान सईद स्टारर 'मेरे हमसफर' में भी वह अपनी जबरदस्त भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

Credit: Instagram/zoyanasir

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न ब्रश किया, न कुछ खाया.. 58 घंटे तक लगातार Kiss करता रहा कपल

ऐसी और स्टोरीज देखें