Mar 25, 2023

जहां से भी जोड़ें 15 आना चाहिए, खाली जगह में कौन सा नंबर आएगा?

Aditya Sahu

ऑप्टिकल इल्यूजन या ब्रेन टीजर

हम आपके लिए एक मजेदार तस्वीर लेकर आए हैं। आप बताइए यह ब्रेन टीजर है या ऑप्टिकल इल्यूजन?

Credit: Social-Media

क्वेश्चन मार्क की जगह आएगा कौन सा नंबर?

इस तस्वीर में कुछ खानों में नंबर लिखे हुए हैं। एक खाने में क्वेश्चन मार्क बना हुआ है।

Credit: Social-Media

खाली जगह पर कौन सा अंक आएगा?

इस तस्वीर में लोगों को यह बताना है कि खाली जगह में कौन सा अंक आएगा।

Credit: Social-Media

सब तरफ से जोड़ने पर आए 15

बता दें कि इस तस्वीर की एक शर्त है, क्वेश्चन मार्क की जगह वही अंक आएगा जिसके साथ सब तरफ से जोड़ने पर टोटल 15 आए।

Credit: Social-Media

4 सेकंड का है समय

इसके लिए लोगों को 4 सेकंड का समय मिला है।

Credit: Social-Media

अंकगणित के होशियार कर पाएंगे

अगर आप अंकगणित के होशियार होंगे तो आपको इसका जवाब तुरंत मालूम चल जाएगा।

Credit: Social-Media

सिर्फ 2 परसेंट लोग ही टाइम पर बता पाए जवाब

आपको बता दें कि सिर्फ 2 परसेंट लोग ही इस सवाल का जवाब टाइम पर दे पाए।

Credit: Social-Media

अब खत्म हो गया टाइम

अगर आपको अब तक जवाब पता नहीं चल पाया है तो आप इस ब्रेन टीजर में हार चुके हैं।

Credit: Social-Media

यहां मिलेगा जवाब

खाली जगह पर 9 आएगा। इसके साथ जिधर से भी जोड़ेंगे तो 15 ही आएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: वो राजा जिसने अपनी ही रानी को बना दिया था 'मर्द' और किसी को भनक तक नहीं हुई