May 31, 2023
ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें से Look ढूंढने का चैलेंज दिया गया है।
Credit: Social-Media
वायरल हो रहे इस तस्वीर से Look ढूंढने का चैलेंज दिया गया है, जो बड़ा ही कठिन माना जा रहा है।
तस्वीर से Look ढूंढने के लिए महज 07 सेकंड का समय दिया गया है, जो काफी कम है।
इस तस्वीर में Lock की भीड़ में से Look ढूंढना बेहद मुश्किल है। इसे सॉल्व करना सिर्फ दिमागदार लोगों का ही काम है।
अगर आप खुद को 'दिमागदार' समझते हैं तो Look खोजकर दिखाइए।
इस पजल को सुलझाना इतना आसान नहीं है, जितना आप इसे समझने की गलती कर रहे हैं। अगर आपने इस पजल की गुत्थी सुलझा दी तो कहलाएंगे 'रॉबिनहुड'।
क्या आपने Look ढूंढ लिया या फिर अब भी ये आपकी नजरों से ओझल है।
अगर अब भी आप इसे ढूंढने में सफल नहीं हो पाए हैं तो तस्वीर में बने लाल सर्कल को देख लीजिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स