Feb 21, 2024

​अदरक का स्वाद जानता है ये बंदर​

Ikramuddin

​अदरक का स्वाद​

आपने कहावत जरूर सुनी होगी कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।

Credit: Social-Media

​नहीं जानता​

ऐसा है भी, क्योंकि बंदर सचमुच अदरक का स्वाद नहीं जानता।

Credit: Social-Media

​तुरंत देता है फेक​

इसे अदरक खाने के लिए दे इसे चखते ही तुरंत फेंक देता है।

Credit: Social-Media

​जानता है स्वाद​

मगर बताया जाए ऐसा बंदर मिल गया है जो अदरक का स्वाद जानता है।

Credit: Social-Media

​इंदौर का चिड़ियाघर​

जी हां, इंदौर के चिड़ियाघर में एक बंदर है जिसे अदरक का स्वाद पता है।

Credit: Social-Media

​अदरक की चाय​

ये बंदर अदरक वाली चाय पीना बहुत पसंद करता है।

Credit: Social-Media

​तुरंत पहुंचेगा​

चिड़ियाघर की कैंटीन में जब अदरक की चाय बनती है तो बंदर पीने पहुंच जाता है।

Credit: Social-Media

​करता है परेशान​

अगर इसे अदरक की चाय ना मिले तो प्रबंधन की नाक में दम कर देता है।

Credit: Social-Media

​नाम है टिया​

चिड़ियाघर ने इस बंदर का नाम टिया नाम दिया गया है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​कितने साल तक जिंदा रहता है मुर्गा, उम्र जानकर दंग रह जाएंगे​

Find out More