Nov 23, 2023

भिंडी सब्जी नहीं बल्कि है फल, सच्चाई जान नहीं कर पाएंगे यकीन

Kaushlendra Pathak

चौंकाने वाली सच्चाई

दुनिया में सब्जियों और फलों की कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है, जिनका लोग रोजाना सेवन करते हैं। डॉक्टर्स भी अच्छी सेहत के लिए फल और सब्जियों को खाने की सलाह देते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिसके बारे में जानकर चौंक जाएंगे।

Credit: social-media

भिंडी सब्जी

जब भी सब्जियों की बात होती है तो भिंडी का नाम जरूर आता है।

Credit: social-media

गर्मियों की सब्जी

गर्मियों में ज्यादातर घरों में भिंडी बनती ही बनती है और कई लोग तो भिंडी को काफी पसंद करते हैं।

Credit: social-media

सब्जी नहीं फल है भिंडी

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि भिंडी सब्जी नहीं बल्कि एक फल है।

Credit: social-media

सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल

सुनकर जरूर चौंक गए होंगे और हो सकता है कई लोगों को इस पर यकीन ना हो रहा हो।

Credit: social-media

आजा जान लीजिए शॉकिंग फैक्ट्स

लेकिन, आज जरूर इस सच्चाई को जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है सच्चाई

दरअसल, किसी पौधे पर लगे फूल की ओवरी से बनने वाले को हमलोग फल कहते हैं। क्योंकि, फलों मं बीज होते हैं।

Credit: social-media

ये रही पूरी सच्चाई

इतना ही नहीं फल पौधे के बीज होते हैं और फूलों के अंडाशय से उत्पन्न होते हैं। लिहाजा, जिनमें बीज होते हैं असल में वो एक फल है।

Credit: social-media

अब तक समझ गए भिंडी सब्जी नहीं फल है...

इसलिए, भिंडी सब्जी नहीं बल्कि फल है, क्योंकि, इसमें काफी छोटे-छोटे बीच होते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: इस सड़क पर चलते-चलते पार कर लेंगे 14 देश, 30 हजार KM तक नहीं कोई टर्न