'गर्लफ्रेंड बनोगी तो लग्जरी लाइफ और बड़ा घर दूंगा' सुकेश पर नोरा फतेही का बड़ा खुलासा

किशोर जोशी

Jan 19, 2023

नोरा का बड़ा खुलासा

नोरा फतेही ने दावा किया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे वादा किया था कि अगर वह उनकी प्रेमिका बनने के लिए राजी हो जाती हैं तो एक बड़ा घर और लग्जरी लाइफ देगा।

Credit: Instagram

नोरा ने दर्ज कराया बयान

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 215 करोड़ रुपये रंगदारी मामले में हाल ही में गवाह बनीं नोरा फतेही ने मंगलवार को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया।

Credit: Instagram

सुकेश ने किया था प्रॉमिस

नोरा ने कहा कि कि सुकेश ने उससे कहा था कि वह उन्हें गाड़ी-बंगला सब देखा, सारा खर्च उठाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें उसकी गर्लफ्रेंड बनना होगा।

Credit: Instagram

नहीं जानती सुकेश को- नोरा

नोरा फतेही ने बताया कि वह सुकेश को पर्सनली नहीं जानती थीं और न ही कभी उससे बात हुई।

Credit: Instagram

नोरा को नहीं पता था सुकेश ठग है

नोरा को नहीं पता था कि सुकेश ठग है। नोरा ने बताया कि वह बस इतना जानती थीं कि सुकेश किसी एलएस कॉर्पोरेशन के लिए काम करता है।

Credit: Instagram

गिफ्ट की थी BMW

ईडी की जांच में यह बात सामने आई थी कि नोरा फतेही के जीजा को सुकेश ने 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी।

Credit: Instagram

नोरा का दावा नहीं मिली सुकेश से

नोरा ने बताया कि उसने सुकेश को पहली बार ईडी के ऑफिस में ही देखा था। उससे पहले वह उससे कभी नहीं मिली थीं।

Credit: Instagram

ऐसे पता चला ठगी का

नोरा के मुताबिक जब उसे ईडी का समन मिला तो पता चला कि सुकेश और उसकी पत्नी दोनों महाठग हैं और उन्होंने 200 करोड़ का घोटाला किया है।

Credit: Instagram

सुकेश ने खर्च किए करोड़ों रुपये

आपको बता दें कि ईडी ने दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन और नोरा पर करोड़ों रुपये खर्च किए और महंगे-महंगे गिफ्ट दिए

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरुष भी होते हैं प्रेग्नेंट ! जानें क्या है कोवॉड सिंड्रोम

ऐसी और स्टोरीज देखें