​नीता अंबानी इस लग्‍जरी रिसॉर्ट में मनाती हैं छुटि्टयां, किराया सुनकर दंग रह जाएंगे​

Shaswat Gupta

Sep 16, 2023

​एशिया के किंग​

धन और संपदा के मामले में मुकेश अंबानी एशिया में पहने नंबर पर हैं।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​अंबानी फैमिली की लाइफस्‍टाइल​

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अंबानी फैमिली की लाइफस्‍टाइल कैसी है? इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे अंबानी फैमिली के फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में।

Credit: Social-Media

London Metro Video

​यहां छुट्टियां मनाती है फैमिली​

नीता अंबानी सहित पूरी अंबानी फैमिली Swiss Alps के Bürgenstock Resort में अपने वेकेशन और हॉलिडे को एन्‍जॉय करती है।

Credit: Social-Media

​फैमिली की फेवरेट जगह​

Swiss Alps का Bürgenstock Resort पूरी अंबानी फैमिली का सबसे फेवरेट प्‍लेस है। 1873 में बना ये रिसॉर्ट हॉलीवुड सेलेब्स और अरबपति बिज़नेसमैन्स की भी पहली पसंद है।

Credit: Social-Media

​पहले से करते हैं बुकिंग​

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी Bürgenstock Resort जाने से पहले वे यहां के Royal और Presidential Suite की एडवांस बुकिंग कर लेते हैं।

Credit: Social-Media

​पास में झील​

Swiss Alps का Bürgenstock Resort, Lucerne झील के किनारे एक पहाड़ी पर बसा हुआ है। जहां से झील का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

Credit: Social-Media

​ये है किराया​

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के इस फेवरेट रिसॉर्ट में 10 बार, कई रेस्टोरेंट्स और इन हाउस Jacuzzi समेत कई लग्‍जरी सुविधाएं हैं। इसके रॉयल और प्रेसिंडेसियल सुइट दोनों का किराया मिलाकर बताया जाए तो ये तकरीबन 61 लाख रुपये प्रतिदिन है। यहां कई और सुविधाएं हैं जो स्‍पेशल लोगों को ही मिलती हैं।

Credit: Social-Media

​कोरोना में यही ठिकाना​

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरानमुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और उनके बच्चों के साथ Swiss Alps के Bürgenstock Resort में ही आकर रुके थे।

Credit: Social-Media

​अरबों रुपये का खर्च​

कोविड पैंडेमिक के दौरान अंबानी फैमिली Royal और Presidential Suite की बुकिंग की थी। जिसका कुल खर्च अरबों में था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीना डाबी और एक्स पति की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, देखें कैसी थी बॉन्डिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें