भारत में केवल 1 जनवरी ही नहीं, बल्कि इतनी बार मनाया जाता है नया साल

Aditya Sahu

Dec 30, 2022

दुनियाभर में 1 जनवरी को नया साल

नया साल वही दिन होता है जब दुनियाभर में नई उमंग, नया उत्साह देखने को मिलता है। भारत समेत विश्वभर में 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है।

Credit: Social-Media

भारत में कई बार मनाया जाता है नववर्ष

आपको बता दें कि भारत में नववर्ष न सिर्फ 1 जनवरी बल्कि कई बार मनाया जाता है। देश के अलग अलग राज्यों में अलग-अलग महीनों में पंचांग और कैलेंडर के अनुसार नया साल मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

ईसाई नव वर्ष

दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी ईसाई नववर्ष की शुरुआत जनवरी माह की पहली तारीख से होती है।

Credit: Social-Media

हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत)

हिन्दुओं का नया साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। बता दें कि 'विक्रम संव'त भारतीय पंचांग है। इसकी शुरुआत 57 ईसा पूर्व हुई थी।

Credit: Social-Media

पंजाबी नववर्ष (बैशाखी)

भारत में पंजाबी समुदाय अप्रैल महीने में अपना नववर्ष मनाता है। इसे वैशाखी के नाम से जाना जाता है। सिख नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, वैशाखी हर साल अप्रैल महीने की 13-14 तारीख को पड़ती है।

Credit: Social-Media

​ पारसी नववर्ष (नवरोज)

पारसी समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले नववर्ष को 'नवरोज' कहा जाता है। पारसी नववर्ष हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। नवरोज की शुरुआत 3000 वर्ष पूर्व मानी गई है।

Credit: Social-Media

जैन नववर्ष (वीर निर्वाण संवत)

दिवाली के दूसरे दिन से जैन नववर्ष शुरू होता है। इसे 'वीर निर्वाण संवत' कहा जाता है। इसी दिन महावीर स्वामी जी को निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त हुआ था।

Credit: Social-Media

कश्मीरी नववर्ष (नवरेह)

कश्मीरियों द्वारा 'नवरेह' को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। नवरेह को चैत्र नवरात्र के पहले दिन मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

इस्लामिक नववर्ष (हिजरी)

मुस्लिम लोगों का नया साल मोहर्रम की पहली तारीख को मनाया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, इनका नया साल 'हिजरी' इसी दिन शुरू होता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए साल पर इन धांसू मीम्स के जरिए दें लोगों को बधाई, मजेदार हो जाएगा माहौल

ऐसी और स्टोरीज देखें