​दुनिया का अनोखा गांव, जहां रईसी के बावजूद नंगे रहते हैं लोग​

Shaswat Gupta

Sep 4, 2023

​रहस्‍यमयी दुनिया​

दुनिया का हर देश रहस्‍यमयी चीजों से भरा हुआ है। लगभग हर देश में आपको कोई न कोई अजीबोगरीब चीजें देखने को जरूर मिलेगी।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​ये गांव भी अजीब​

इसी कड़ी में एक गांव के बारे में आज हम आपको बताएंगे जहां पर लोग रईस होने के बावजूद नंगे रहते हैं।

Credit: Social-Media

​हाईटेक है गांव​

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गांव के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो आदिवासियों का गांव नहीं, बल्कि हाईटेक लोगों का गांव है और पॉश इलाका है।

Credit: Social-Media

​यहां पर है गांव​

ये गांव ब्रिटेन का स्पीलप्लाट् है, जहां रहने वाले लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। बता दें कि ये गांव 12 एकड़ में फैला हुआ है। ये क्षेत्र ब्रिटेन की पुरानी कॉलोनियों में से एक है।

Credit: Social-Media

​बाहर जाते समय पहनते हैं कपड़े​

इस गांव के लोगों को जब किसी पार्टी या इवेंट/फंक्‍शन में जाना होता है तभी वे तैयार होते हैं, लेकिन वापस लौटने के बाद वे अपने निर्वस्‍त्र स्‍वरूप में आ जाते हैं।

Credit: Social-Media

​ये है वजह​

दरअसल, साल 1929 में इसुएल्ट रिचर्डसन ने इस गांव की खोज की थी। उनका मानना था कि बिना कपड़ों के लोग प्रकृति से ज्‍यादा अच्‍छी तरह जुड़े रहेंगे; बस तब से ये एक परंपरा बन गई।

Credit: Social-Media

​सबके लिए नियम​

बताया जाता है कि इस गांव में सबके लिए नियम तय हैं। पोस्टमैन, कोरियर वाला, सुपमार्केट और फूड डिलीवरी एजेंट के लिए कोई रोक-टोक नहीं है।

Credit: Social-Media

​उठते थे सवाल​

ब्रिटेन की ग्रामीण परंपरा के खिलाफ कई रुढि़वादी लोगों ने सवाल उठाए, लेकिन फिर उन्‍होंने इसे परंपरा मानते हुए स्‍वीकार कर लिया।

Credit: Social-Media

​बन चुकी फिल्‍म​

ब्रिटेन के इस अनोखे गांव के रहन-सहन पर कई निर्देशक फिल्‍म और शॉर्ट फिल्‍म्‍स भी बना चुके हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एंबुलेंस का तो सब लोग करते हैं इस्तेमाल, हिन्दी नाम नहीं बता पाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें