​मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नाम का मतलब क्‍या है, 99% लोग नहीं जानते​

Shaswat Gupta

Jul 9, 2024

​अनंत अंबानी की शादी​

इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे के अनंत अंबानी की शादी चर्चा में है।

Credit: Social-Media

​घर पर सितारों का मेला​

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की बात करें तो ये इस समय देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। अनंत अंबानी की शादी के समय यहां पर सितारों का मेला लगा है।

Credit: Social-Media

​नाम आकर्षक​

4 लाख वर्गफुट में बना एंटीलिया 2010 में तैयार हुआ था और सबसे ज्‍यादा आकर्षक चीज इसका नाम थी।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं​

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर का नाम का मतलब क्‍या आप जानते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं।

Credit: Social-Media

​एंटीलिया का मतलब?​

दावा है कि, एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर के आइलैंड एंटीलिया के नाम पर रखा गया है। इस नाम का उल्‍लेख स्पेनिश कहानियों में भी मिलता है।

Credit: Social-Media

​पुर्तगाली भाषा का शब्द​

एंटीलिया पुर्तगाली भाषा के शब्द 'Ante-Ilha' से मिलकर बना है। इसका मतलब Island of the Other या Opposite Island है।

Credit: Social-Media

​27 मंजिला टॉवर​

मुकेश और नीता अंबानी के इस घर की बात करें तो एंटीलिया 27 मंजिला रेजिडेंशियल टॉवर है। हाइटेक सुविधाओं से लैस एंटीलिया में थिएटर, स्पा, स्विमिंग पूल, हेल्थ सेंटर और स्नो रूम भी है।

Credit: Social-Media

​लाउंज का डिजाइन​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में का लाउंज एरिया शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media

​विशाल पार्किंग​

एंटीलिया में कुल मिलाकर 3 हैलीपैड हैं और बिल्डिंग में 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस घर में सुपर फास्ट लिफ्ट भी लगी हुई हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस शब्‍द में छिपा है फूल और फल का नाम, जानकार भी नहीं जानते

ऐसी और स्टोरीज देखें