कभी बादशाह ना बन पाता औरंगजेब, अगर ना होती ये शहजादी​

Feb 19, 2024

Ikramuddin

​औरंगजेब​

मुगल साम्राज्य में औरंगजेब को सबसे सख्त और ताकतवर राजा माना जाता है।

Credit: Social-Media

​49 सालों तक किया शासन​

औरंगजेब ने 1658-1707 के बीच करीब 49 सालों तक राज किया।

Credit: Social-Media

​पिता को किया कैद​

खुद की ताजपोशी के लिए औरंगजेब ने अपने शाहजहां को भी कैद कर लिया था।

Credit: Social-Media

​किसने वजह से बना राजा​

मगर जानते हैं कि औरंगजेब आखिर किसकी वजह से मुगल बादशाह बन पाया।

Credit: Social-Media

​रोशनआरा​

कहते हैं कि अगर मुगल शहजादी रोशनआरा ना होती तो औरंगजेब राजा नहीं होता।

Credit: Social-Media

​बहन ने की मदद​

माना जाता है कि औरंगजेब की बहन रोशनआरा ने उसे सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में मदद की।

Credit: Social-Media

​शाहजहां​

माना जाता है कि शाहजहां को अपनी दूसरी बेटी जहांआरा से लगाव था।

Credit: Social-Media

​पसंद नहीं थी ये बात​

मगर ये बात रोशन आरा को पसंद नहीं थी और इसलिए उसने औरंगजेब को षड्यंत्र के खिलाफ सावधान कर दिया।

Credit: Social-Media

​कराई ताजपोशी​

इसेस औरंगजेब सावधान हो गया। उसने अपने पिता कैद कर लिया और खुद की ताजपोशी कराई।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने का है 1KG आलू, सोच भी नहीं सकते जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें