​मुगल शासक कोड में कैसे करते थे बात, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

May 31, 2024

​मुगलों का शासनकाल​

भारत में एक लंबे समय तक केवल मुगल आक्रांताओं ने राज किया।

Credit: Social-Media

​बाबर ने डाली नींव​

भारत में मुगल साम्राज्‍य की नींव डालने वालो अकेला शासक बाबर था।

Credit: Social-Media

​बाबर इनका वंशज​

बाबर के दो बड़े मुगल शासकों का बेटा होने का दावा किया जाता है। बताते हैं कि, बाबर के पिता तैमूर और उसकी मां दोनों चंगेज खान के वंशज थे।

Credit: Social-Media

​तैमूर का मूल निवास​

बाबर का वालिद यानी पिता तैमूर तुर्की, ईरान और इराक का शासक था।

Credit: Social-Media

​चंगेज खान को जानें​

इतिहासकार का दावा है कि, चीन और मध्‍य एशिया का मंगोलियन के शासक का नाम चंगेज खान था।

Credit: Social-Media

बाबर की भाषा

मुगल साम्राज्‍य की भारत में नींव डालने बाबर की मातृभाषा चागताई थी। इसी भाषा को तुर्की भाषा का पुराना स्‍वरूप कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​चागताई में बाबरनामा​

बाबर ने अपनी जीवनी बाबरनामा भी को चागताई भाषा में ही लिखा है।

Credit: Social-Media

​बाद के शासकों की कोड लैंग्‍वेज​

बाबर के बाद जो सम्राट हुए वे फारसी बोलते थे। दारा शिकोह ने अपनी पुस्‍तक सफीनात अल औलिया फारसी में ही लिखी थी इस भाषा को ही वे अपनी कोड लैंग्‍वेज की तरह इस्‍तेमाल करते हैं।

Credit: Social-Media

उर्दू का प्रयोग

दावा किया जाता है कि, कई मुगल शासक अर्मेनियाई और उर्दू भाषा को कोड लैंग्‍वेज की तरह इस्‍तेमाल करते थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चप्पल को संस्कृत में क्या कहते हैं, आज जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें