Jan 29, 2024
भारत में मुगल आक्रांताओं ने एक लंबे समय तक शासन किया।
Credit: Social-Media
भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की बात करें तो इतिहास में एक ही नाम मिलता है - 'बाबर।'
Credit: Social-Media
बाबर की वंशावली में पता चलता है कि वो तैमूर का बेटा था जो कि, चंगेज खान के वंशज थे।
Credit: Social-Media
बाबर के पिता तैमूर तुर्की, ईरान और इराक का शासक था।
Credit: Social-Media
इतिहासकार की मानें तो चंगेज खान चीन और मध्य एशिया का मंगोलियन शासक था।
Credit: Social-Media
बाबर की मातृभाषा इतिहास में चागताई बताई जाती है। ये भाषा का फारसी का पुराना स्वरूप बताई जाती है।
Credit: Social-Media
बाबर ने जिस भाषा में अपनी जीवनी लिखी है वो भी यही चागताई भाषा है।
Credit: Social-Media
बाबर के बाद जो भी मुगल शासक हुए वे फारसी भाषा बोलते थे लेकिन दाराशिकोह ने अपनी पुस्तक सफीनात अल औलिया फारसी में लिखी थी।
Credit: Social-Media
जानकारों ने ये भी बताया है कि, कई मुगल शासक ऐसे थे जो कि अर्मेनियाई और उर्दू भाषा बोलते थे।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स