Jan 17, 2025
दुनिया में ऐसे कई राजा हुए हैं, जिनकी कहानियां आज भी प्रचलित हैं। इनमें कुछ लोगों के दिलों पर राज करते थे, तो कुछ क्रूरता के लिए जाने जाते थे।
Credit: social media
इसके अलावा कुछ राजा ऐसे भी हुएं हैं, जिन्होंने कई शादियां की और चर्चा में बने रहे।
Credit: social media
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताएंगे, जो तकरीबन हर साल शादी करता है।
Credit: social media
सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social media
इसका नाम मस्वाती 3 है और यह स्वाजीलैंड जो अब ईस्वातिनी के नाम से जाना जात है उसका राजा है।
Credit: social media
ऐसा कहा जाता है कि स्वाजी परंपरा के अनुसार वह एक नई दुल्हन को चुनता है।
Credit: social media
इस राजा ने अब तक कुल 16 शादियां की है और उसके 30 बच्चे हैं।
Credit: social media
रिपोर्ट के अनुसार, राजा के पास 200 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।
Credit: social media
इतना ही नहीं राजा के पिता ने 125 शादियां की थी।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स