जवानों को भी टक्कर देती है दो बच्चों की मां, डोले-शोले देख दिग्गज भी रह जाते हैं दंग
By: किशन गुप्ता
May 22, 2023
एक मां को आपने सिर्फ में ही देखा होगा, जो समय-समय आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहती हैं।
Credit: lp_muscle/Instagram
या फिर.. ये मां किसी ऑफिस में काम करती नजर आती हैं।
Credit: lp_muscle/Instagram
लेकिन एक मां ऐसी भी है, जो दो बच्चों की मां होते हुए भी अपने काम को मैनेज करती है।
Credit: lp_muscle/Instagram
ये मां एक ट्रेंड बॉडीबिल्डर है, जो पिछले 13 साल से बॉडीबिल्डिंग कर रही है।
Credit: lp_muscle/Instagram
इनका नाम लुईस प्लम्ब है, जो एसेक्स की रहने वाली हैं।
Credit: lp_muscle/Instagram
45 वर्षीय लुईस अपने बच्चों को भी जिम में ट्रेंड करती नजर आती हैं।
Credit: lp_muscle/Instagram
महिला ने अब तक 18 से अधिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया है।
Credit: lp_muscle/Instagram
वह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (IFBB) की वर्तमान ब्रिटिश महिला चैंपियन भी हैं।
Credit: lp_muscle/Instagram
लुईस अपने बॉडीबिल्डिंग करियर को कभी भी छोड़ना नहीं चाहतीं।
Credit: lp_muscle/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पैसेंजर ट्रेन में 24 से अधिक बोगियां क्यों नहीं होती, नहीं दे पाएंगे इसका जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें