Jul 8, 2023
चाय एक ऐसी ड्रिंक है जो हर मौके पर, हर मौसम में पी जाती है और दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता है।
Credit: Social-Media
भारत में चाय की दीवानगी तो इस कदर है कि घरों में सुबह की शुरुआत चाय के बिना होती ही नहीं।
Credit: Social-Media
भारत में हर साल 12,52,174 टन चाय का उत्पादन होने का दावा किया जाता है, जो कि नंबर दो पर है।
Credit: Social-Media
सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन चीन में होता है। 24,14,802 टन चाय पैदा कर चीन पहले पायदान पर है।
Credit: Social-Media
क्या आपको मालूम है सबसे ज्यादा चाय पीने वाला देश कौन सा है ?
Credit: Social-Media
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने सबसे ज्यादा चाय पीने वाले देशों के आंकड़े जारी किए हैं।
Credit: Social-Media
सबसे ज्यादा पैदावार करके भी भारत या चीन में इतनी चाय नहीं पी जाती।
Credit: Social-Media
आयरलैंड में एक व्यक्ति सालाना औसतन 2.19 किलो चाय पी जाता है। इसके बाद अमेरिका (1.94 किलो), पाकिस्तान (1.50 किलो) और ईरान (1.50 किलो) का स्थान क्रमश: आता है।
Credit: Social-Media
तुर्किए (Turkey) का नागरिक सालाना (3.16 किलो) चाय गटक जाता है। वहीं, 19वें स्थान पर चीन (0.57 किलो) तो 23वें पर भारत (0.32 किलो) का नंबर आता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स