Nov 11, 2023
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट जारी है।
Credit: Social-Media
यानी वो देश जिनके पासपोर्ट सबसे ज्यादा ट्रैवल-फ्रेंडली हैं या जिन्हें वीजा फ्री ट्रैवल करने की अनुमति होती है।
Credit: Social-Media
जितने ज्यादा देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति होगी उस देश के पासपोर्ट को उतना ही मजबूत माना जाता है।
Credit: Social-Media
इस लिस्ट में सिंगापुर सबसे ऊपर है, जहां के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल का अनुमति है।
Credit: Social-Media
लिस्ट में जापान दूसरे नंबर पर है, जहां के पासपोर्ट धारकों को 191 देश में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है।
Credit: Social-Media
तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया (190) है। चौथे नंबर जर्मनी (190) है।
Credit: Social-Media
पांचवे नंबर पर स्पेन (190) और छठे नंबर पर फिनलैंड (190) है।
Credit: Social-Media
लिस्ट सातवें नंबर पर इटली (190) और आठवें पर फ्रांस (190) है
Credit: Social-Media
नौवे नंबर पर स्वीडन (190) और दसवें नंबर लक्जमबर्ग (189) है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स