ना परिणीति-राघव, ना अनुष्‍का-विराट, इनकी वेडिंग फोटोज को मिले थे बंपर लाइक्‍स​

Shaswat Gupta

Oct 4, 2023

​बॉलीवुड कपल की शादियां​

कई बॉलीवुड कपल्स ऐसे होते हैं, जिनकी शादियों की इंतजार फैन्‍स बेसब्री से करते हैं।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​सोशल मीडिया पर वायरल​

सेलिब्रिटीज की वायरल वेडिंग फोटोज देखकर फैन्‍स उन्‍हें काफी लाइक करते हैं और कमेंट बॉक्‍स में बधाई देते हैं।

Credit: Social-Media

​सबसे ज्‍यादा Likes वाली फोटो​

आज हम आपको उन बॉलीवुड कपल्‍स की वेडिंग फोटो के बारे में बताएंगे जिन्‍हें फैन्‍स ने सबसे ज्‍यादा Likes दिए हैं। अगली स्‍लाइड से देखें पूरी डिटेल :

Credit: Social-Media

​अनुष्‍का-विराट को इतने लाइक​

11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की शादी हुई थी। इनकी वेडिंग फोटोज को चार मिल‍ियन से कुछ ज्‍यादा लाइक्‍स मिले थे।

Credit: Social-Media

​परिणीति-राघव की वेडिंग​

हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की वेडिंग पोस्‍ट आई। दोनों की फोटोज पर अब तक पांच मिल‍ियन लाइक्‍स आ चुके हैं।

Credit: Social-Media

​दीपिका-रणवीर की वेडिंग फोटोज​

14 नवंबर 2018 को बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह ने शादी की। इनकी फोटो 6.4 मिलियन लाइक्स मिले थे।

Credit: Social-Media

​कटीरना-विकी की शादी​

9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने शादी की। इनकी वेडिंग फोटोज को 11.2 मिलियन लाइक्स मिले थे।

Credit: Social-Media

​आलिया-रणबीर की वेडिंग फोटोज​

14 अप्रैल 2022 को हुई बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग फोटोज को 13 मिल‍ियन लाइक्‍स मिले थे।

Credit: Social-Media

​कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज​

7 फरवरी 2023 को बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई। इन दोनों के लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शादी से पहले दोनों ने 2021 में आई फिल्‍म 'शेरशाह' में काम किया था। इनकी वेडिंग फोटोज को अब तक सबसे ज्‍यादा 16.5 मिल‍ियन लाइक्‍स मिले थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस पेड़ की लकड़ियां जलाई नहीं जाती, कमाल की है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें