​ये है देश की सबसे महंगी मिठाई, खरीदने में धन्‍नासेठों की भी हवा टाइट​

Shaswat Gupta

Jul 16, 2024

​मिठास का देश​

भारत में कई शहर ऐसे हैं जो कि अपने खाद्य उत्‍पादों को लेकर फेमस हैं।

Credit: Social-Media

​ज़ायकेदार शहर​

स्‍वादिष्‍ट मिठाइयों का जिक्र होने पर उत्‍तर प्रदेश का नाम भी याद आने लगता है।

Credit: Social-Media

​रोज खाने योग्‍य मिठाइयां​

उत्‍तर प्रदेश में जलेबी और इमरती रूटीन मिठाई हैं, हालांकि इनको खाने का समय अलग-अलग है।

Credit: Social-Media

​सबसे महंगी मिठाई​

भारत की सबसे महंगी मिठाई की बात करें तो उसका भी गौरव भी यूपी को ही प्राप्‍त है।

Credit: Social-Media

​महंगी मिठाई का नाम और दाम​

सबसे महंगी मिठाई का नाम एक्‍ज़ॉटिका (Exotica) है जो कि, ये 50 हजार रुपये किलो बिकती है।

Credit: Social-Media

​विदेशों तक ऑर्डर​

दावा है कि ये मिठाई 24 कैरेट सोने से बनती है और इसके ऑर्डर विदेशों तक से आते हैं।

Credit: Social-Media

​इन सामग्रियों का प्रयोग​

एक्‍ज़ॉटिका में अफगानिस्‍तान का पिस्‍ता, कश्‍मीर का केसर, साउथ अफ्रीका के मैकडामिया के नट, किन्‍नौर के पाइन नट, तुर्किए के हेजलनट ईरान के मामरा बादाम, अमेरिका की ब्‍लूबेरी जैसे ड्राई फ्रूट्स का भरपूर इस्‍तेमाल किया जाता है।

Credit: Social-Media

​ऐसे शुरू हुई रेसिपी​

ये मिठाई पहली बार ऑर्डर पर बनी थी जिसके लिए डिमांड थी कि ऐसी मिठाई बनाई जाए जिसका स्‍वाद अब तक किसी ने न चखा हो। इसके बाद ही एग्‍ज़ॉटिका बनाई गई, जिसका मतलब है आकर्षक और सबसे अलग।

Credit: Social-Media

​दुकान का नाम व पता​

ये मिठाई लखनऊ के सदर बाजार में छप्‍पन भोग दुकान में मिलती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता पेड़ जिस पर उगते हैं 40 तरह के फल, नाम भी जानते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें