ये है दुनिया का सबसे महंगा ड्राई फूट, एक किलो खरीदने में रईस बिक जाएंगे
Shaswat Gupta
Jan 26, 2024
जब-जब ड्राई फ्रूट्स की बात होती है तो कई नाम आंखों के सामने आते होंगे।
Credit: Istock
काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ते को सबसे महंगे ड्राई फ्रूट की कैटेगरी में रखा गया है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जानते हैं जो कि इन सबका भी बाप है।
Credit: Istock
ये ड्राई फ्रूट इतना महंगा बिकता है कि रेट सुनकर आप भी होश खो बैठेंगे।
Credit: Istock
इस ड्राई फ्रूट की खासियत है कि, ये डायबिटीज, कैंसर, दिल की बीमारी में उपयोगी होता है।
Credit: Istock
बता दें कि, कुछ लोग इस ड्राई फ्रूट को पिज़्ज़ा, बिस्किट, कुकी में डालकर भी खाते हैं।
Credit: Istock
ये ड्राई फ्रूट और कोई नहीं बल्कि 'चिलगोजा' है, जिसे पाइन नट्स भी कहते हैं।
Credit: Istock
चिलगोजे में भी बिना छिलके वाले पाइन नट्स को सबसे उत्तम माना जाता है।
Credit: Istock
भारतीय बाजारों में चिलगोजा चार हजार रुपये किलो तक बिकता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: तिरंगे को डिजाइन करने वाला महान शख्स कौन था, नहीं जाना है तो जान लें
ऐसी और स्टोरीज देखें