Nov 14, 2022

एक बोतल बीयर की कीमत तुम क्या जानो बाबू.. खरीद सकते हैं BMW कार

Aditya Sahu

बाजार में मिलते हैं तरह-तरह के बीयर

शराब और बीयर के शौकीन लोगों को तरह-तरह के ब्रांड पसंद आते हैं। मार्केेट में कुछ सस्ती तो कुछ महंगी बीयर मिलती हैं।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

ज्यादातर लोग पीते हैं 200-300 की बीयर

ज्यादातर लोग 200-300 रुपये बोतल की बीयर पीते हैं। या फिर किसी शादी पार्टी या खास मौके पर 1000-2000 की बीयर पीते हैं।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

कुछ लोग होते हैं महंगी बीयर पीने के शौकीन

हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें महंगी बीयर पसंद होती है। ऐसे लोग महंगी से महंगी बीयर ढूंंढकर पीने की कोशिश करते हैं।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

4 करोड़ की बीयर की बोतल

आपको जानकर हैरानी होगी की इतिहास की सबसे महंगी बीयर की कीमत 4 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक है।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

140 साल पुरानी बोतल

दुनिया की सबसे महंगी बीयर का खिताब 140 साल पुरानी बोतल को जाता है। यह ‘ऑलसोप्स आर्कटिक एले’ है।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

सबसे महंगी बीयर की ये है कहानी

एंटिक्स ट्रेड की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे महंगी बीयर की कहानी Ebey पर शुरू हुई थी। साल 2007 में ऑलसॉप के आर्कटिक एले की एक बोतल को ओक्लाहोमा के एक खरीदार ने 304 डॉलर में खरीदा था।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

ऐसे मिली थी बोतल

यह बोतल पर्सी जी. बोल्स्टर द्वारा हस्ताक्षरित थी। इसमें कहा गया था कि बोतल उन्हें 1919 में वापस मिल गई थी।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

खासियत है जबरदस्त

बीयर को एक विशेष तरीके से बनाया गया है। जो ठंडी आर्कटिक जलवायु के लिए उपयुक्त है।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

लगी थी 157 से अधिक बोली

Ebey पर इस बोतल के लिए 157 से अधिक बोली लगी। आखिरकार यह बोतल $5,03,300 यानि कि 4.5 करोड़ में किसी ने खरीदी।

Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जर्मनी से ब्याह करके लाया लड़की, अब खेतों में लगवा रहा है प्याज