Nov 14, 2022
शराब और बीयर के शौकीन लोगों को तरह-तरह के ब्रांड पसंद आते हैं। मार्केेट में कुछ सस्ती तो कुछ महंगी बीयर मिलती हैं।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
ज्यादातर लोग 200-300 रुपये बोतल की बीयर पीते हैं। या फिर किसी शादी पार्टी या खास मौके पर 1000-2000 की बीयर पीते हैं।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें महंगी बीयर पसंद होती है। ऐसे लोग महंगी से महंगी बीयर ढूंंढकर पीने की कोशिश करते हैं।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
आपको जानकर हैरानी होगी की इतिहास की सबसे महंगी बीयर की कीमत 4 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक है।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
दुनिया की सबसे महंगी बीयर का खिताब 140 साल पुरानी बोतल को जाता है। यह ‘ऑलसोप्स आर्कटिक एले’ है।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
एंटिक्स ट्रेड की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे महंगी बीयर की कहानी Ebey पर शुरू हुई थी। साल 2007 में ऑलसॉप के आर्कटिक एले की एक बोतल को ओक्लाहोमा के एक खरीदार ने 304 डॉलर में खरीदा था।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
यह बोतल पर्सी जी. बोल्स्टर द्वारा हस्ताक्षरित थी। इसमें कहा गया था कि बोतल उन्हें 1919 में वापस मिल गई थी।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
बीयर को एक विशेष तरीके से बनाया गया है। जो ठंडी आर्कटिक जलवायु के लिए उपयुक्त है।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
Ebey पर इस बोतल के लिए 157 से अधिक बोली लगी। आखिरकार यह बोतल $5,03,300 यानि कि 4.5 करोड़ में किसी ने खरीदी।
Credit: Allsopps-Arctic-Ale/Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More