अजब: इस पर्वत पर बनी है ॐ की आकृति, आती है ऐसी आवाज

Aditya Sahu

Mar 27, 2023

धरती पर हैं बहुत सारे चमत्कार

इस धरती पर बहुत सारे चमत्कार हैं, कुछ तो ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं।

Credit: Social-Media

ओम पर्वत

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हिमालय पर एक ओम पर्वत है।

Credit: Social-Media

बनी है ॐ की आकृति

हैरान करने वाली बात यह है कि इस पर ओम की आकृति बनी हुई है।

Credit: Social-Media

कैलाश के रास्ते में पड़ता है ओम पर्वत

बता दें कि ओम पर्वत कैलाश पर जाने से पहले रास्ते में आता है। ​

Credit: Social-Media

भगवान शिव का अस्तित्व मौजूद!

माना जाता है कि इस पर्वत पर भगवान भोलेनाथ का अस्तित्व मौजूद है।

Credit: Social-Media

भारत-तिब्बत सीमा पर मौजूद

ओम पर्वत भारत-तिब्बत सीमा पर मौजूद है।

Credit: Social-Media

ईश्वर का चमत्कार!

यहां प्राकृतिक तौर पर ओम बने होने की वजह से इसे ईश्वर का चमत्कार माना जाता है।

Credit: Social-Media

आती है ओम की आवाज

मान्यता है कि इस जगह पर जब बर्फ गिरती है तो ओम की आवाज आती है।

Credit: Social-Media

1981 में आया संज्ञान में

वैसे तो यह पर्वत सदियों से यहां रहा होगा, लेकिन सबसे पहले साल 1981 में लोगों के संज्ञान में आया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विधवा मां की बेटों ने ही करा दी शादी, वजह जान तारीफ करते नहीं थकेंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें