May 16, 2023

देश का अनोखा गांव, जहां नहीं बेचा जाता दूध, नियम तोड़ने पर मिलती है सजा

Kaushlendra Pathak

दूध बेचने पर पाबंदी

ये तो हम सब जानते हैं दूध का इस्तेमाल हर घर मे होता है। गांव-गांव में लोग दूध खरीदते और बेचते हैं। लेकिन, भारत में एक ऐसा गांव भी है, जहां दूध बेचने पर पाबंदी है। अगर कोई दूध बेचता है, तो उसे सजा भी मिलती है।

Credit: Social-Media

पुरा है इस अनोखे गांव का नाम

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मौजूद इस अनोखे गांव का नाम पुरा है।

Credit: Social-Media

गांव की आबादी दो हजार के आसपास

इस गांव की आबादी तकरीबन दो हजार के आसपास है।

Credit: Social-Media

गांव के लोग कभी दूध नहीं बेचते

यादव जाति बाहुल्य इस गांव में कभी भी दूध नहीं बेचा जाता।

Credit: Social-Media

दूध बेचने पर हरसुख बाबा देते हैं सजा

ऐसा माना जाता है कि जो लोग दूध बेचते हैं उन्हें गांव के देवता हरसुख बाबा सजा देते हैं।

Credit: Social-Media

देसी घी और मक्खन बेचते हैं गांव के लोग

गांव के लोग दूध के बदले देसी घी और मक्खन बेचते हैं।

Credit: Social-Media

भैंस दूध देना बंद कर देती है।

ग्रामीणों का मानना है कि जो बाबा की बात नहीं मानता उसकी भैंस दूध देना बंद कर देती है। इतना ही नहीं कई बार तो थनों से खूने आने लगते हैं।

Credit: Social-Media

डर के कारण दूध नहीं बेचते लोग

इसी डर से गांव के लोग दूध नहीं बेचते हैं।

Credit: Social-Media

ये है पीछे का कारण

लोगों का यह भी मानना है कि बाबा ने समाधि लेने से पहले कहा था कि कभी दूध नहीं बेचना, खुद पियो और जरूरतमंदों को पिलाओ।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: आज है नजरों का इम्तिहान, 6 सेकंड में जिसने Your ढूंढ लिया उसे मिलेंगे 100 में 100