गोविंदा की स्पेलिंग में A का है ऐसा मतलब, फिल्मकार भी नहीं बता पाएंगे

Aditya Sahu

Sep 26, 2023

कॉमेडी किंग गोविंदा

कॉमेडी किंग गोविंदा को भला कौन नहीं जानता है। 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा सबके फेवरेट हैं।

Credit: Twitter

क्या है गोविंदा का असली नाम

आप भी गोविंदा के बड़े वाले फैन होंगे, लेकिन क्या आप गोविंदा का असली नाम जानते हैं?

Credit: Twitter

गोविंद था असली नाम

गोविंदा का असली नाम गोविंद था।

Credit: Twitter

6 बार बदले नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा ने फिल्मों में 6 बार अपने नाम बदले हैं।

Credit: Twitter

ये थे गोविंदा के नाम

गोविंदा ने गोविंद आहूजा, गोविंद राज, राज गोविंद और अरुण गोविंद जैसे नाम रखे थे।

Credit: Twitter

आखिर में रखा गोविंदा

आखिर में उन्होंने अपना नाम गोविंदा रख लिया।

Credit: Twitter

क्या है गोविंदा में A का मतलब

गोविंदा की स्पेलिंग GOVINDA में A का मतलब आप भी नहीं जानते होंगे।

Credit: Twitter

A फॉर अरुण

गोविंदा के नाम में A का मतलब है अरुण। यह उनके पिता का नाम है।

Credit: Twitter

गोविंदा का पूरा नाम

गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के अनोखे फूल, जिसे लोग दबाकर हैं खाते, नाम भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें