Sep 12, 2024
दुनिया में बकरियों की कई प्रजातियां हैं। आमतौर पर बकरी को लोग दूध, मांस के लिए पालते हैं। इतना ही नहीं बकरी का स्वभाव काफी शांत भी होता है।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी बकरी के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।
Credit: social-media
क्योंकि, यह कोई आम बकरी नहीं बल्कि बेहद खास और अलग है।
Credit: social-media
इस बकरी के बारे में कहा जाता है कि यह सांप को भी खा जा जाती है।
Credit: social-media
इस बकरी का नाम है मार्खोर, जिसका मतलब होता है 'सांप खाने वाला'।
Credit: social-media
हालांकि, इसकी पुष्टि तक कहीं नहीं है, लेकिन मार्खोर जहां भी सांप को देख लेता है उसे खुरों से मार देता है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि जहां मार्खोर रहते हैं, वहां सांप नहीं दिखते हैं।
Credit: social-media
मार्खोर पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं और मुख्यतौर पर यह शाकाहारी होते हैं। इसके अलावा वे लड़ाकू भी होते हैं।
Credit: social-media
पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी मार्खोर ही है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More