Dec 28, 2022

12 पत्नियां, 102 बच्चे, 568 पोते-पोतियां, तंग आकर शख्स ने बीवियों को दिया अनोखा आदेश

Kaushlendra Pathak

शख्स के 102 बच्चे

भारत में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 'हम दो हमारे दो' का नारा दिया जाता है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी है जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। कईयों के तो चार-पांच बच्चे तक होते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके 10, 20, 50 नहीं बल्कि 102 बच्चे हैं। आलम ये है कि अब शख्स ने तंग आकर अपनी पत्नियों को अनोखा आदेश दिया है।

Credit: Social-Media

शख्स की 12 पत्नियां

युगांडा के बुगिसा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 67 साल के मूसा हसहया नाम के एक शख्स ने 12 शादियां की है और उनसे उनके 102 बच्चे हैं।

Credit: Social-Media

568 पोते-पोतियां

मूसा के 568 पोते-पोतियां भी हैं और सभी लोग 12 बेडरूम के एक घर में साथ रहते हैं।

Credit: Social-Media

पत्नियों को अनोखा आदेश

अब मूसा ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी पत्नियों से गर्भनिरोधक गोली का इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

Credit: Social-Media

सरकार से मांगी मदद

अब मूसा ने बच्चों की पढ़ाई और परवरिश के लिए सरकार से मदद मांगी है।

Credit: Social-Media

बच्चों का पालन करने में समर्थ नहीं है मूसा

मूसा का कहना है कि मैं और बच्चों का पालन पोषण नहीं कर सकता हूं, क्योंकि संसाधन सीमित हैं। लिहाजा, जो पत्नियां अभी प्रेग्नेंसी की उम्र में हैं मैंने उन सभी को यह सलाह दी है वे गर्भनिरोधक गोली का सेवन करें।

Credit: Social-Media

कई बच्चों का नाम तक नहीं जानते

मूसा का यहां तक कहना है कि वह अपने सभी बच्चों और पोते-पोतियां को नाम से भी नहीं जानते हैं।

Credit: Social-Media

1971 में हुई थी पहली शादी

साल 1971 में उन्होंने हनीफा से पहली शादी की थी। उस वक्त मूसा 16 साल के थे और उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Tunisha Sharma के बाद Reels बनाने वाली लड़की ने की आत्महत्या

Find out More