OMG: शख्स ने अपने पेशाब से बनाया परफ्यूम, धड़ल्ले से हो रही थी बिक्री तभी..

Aditya Sahu

Mar 11, 2023

लंदन के शख्स ने किया ऐसा

लंदन में एक शख्स ने ऐसा काम किया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Social-Media

पेशाब से बनाता था परफ्यूम

लंदन का यह शख्स अपने पेशाब से परफ्यूम बनाकर बेचता था।

Credit: Social-Media

मिलाता था अन्य केमिकल

इसके साथ ही यह शख्स परफ्यूम में अन्य जहरीले केमिकल जैसे साइनाइड मिलाता था। ​

Credit: Social-Media

आकर्षक बोतलों में बेचता था परफ्यूम

इस परफ्यूम को बनाकर वह आकर्षक बोतल में भरता था और उसे थोक के भाव बेचता था।​

Credit: Social-Media

करता था तगड़ी कमाई

शख्स के परफ्यूम इतने धड़ल्ले से बिकते थे, जिससे उसकी तगड़ी कमाई हो रही थी।

Credit: Social-Media

मोहल्ले के शख्स को हुआ शक

हालांकि, उसका यह कारनामा ज्यादा दिन चल नहीं पाया और उसके मोहल्ले के एक शख्स को शक हो गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी।

Credit: Social-Media

पुलिस ने जब्त की बोतलें

शिकायत के बाद पुलिस ने उसके मैनचेस्टर स्थित ठिकाने पर रेड किया। वहां से उसे चार सौ से ज्यादा नकली परफ्यूम की बोतलें मिलीं।

Credit: Social-Media

असली की तरह लग रहे थे परफ्यूम

पुलिस ने जब उन बोतलों को जब्त किया तो वह भी हैरान रह गई। यह परफ्यूम असली की तरह लग रहे थे।

Credit: Social-Media

लैब टेस्ट में खुली सच्चाई

हालांकि, लैब टेस्ट में सारी सच्चाई सामने आ गई। शख्स परफ्यूम में जहरीले केमिकल के साथ अपना पेशाब मिलाता था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन के कोच नीले, हरे और लाल ही रंग के क्यों होते हैं? आज जान लें

ऐसी और स्टोरीज देखें