उबलते ज्वालामुखी के ऊपर से ड्रोन उड़ा रहा था शख्स, जो हुआ देख कांप गया

Aditya Sahu

Sep 30, 2023

जगह-जगह देखे जाते हैं ड्रोन कैमरे

आजकल जगह-जगह ड्रोन कैमरे देखे जाते हैं, शादी-ब्याह से लेकर कोई व्यू कवर करने के लिए लोग ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

शख्स ने उबलते ज्वालामुखी के ऊपर से उड़ाया ड्रोन

एक शख्स उबलते ज्वालामुखी के ऊपर से ड्रोन उड़ाने पहुंच गया।

Credit: Twitter

खौल रहा था लावा

आपको जानकर डर लगेगा कि इस ज्वालामुखी का लावा खौल रहा था।

Credit: Twitter

ज्वालामुखी का खौलना रिकॉर्ड करना चाहता था शख्स

यह शख्स ज्वालामुखी का खौलना रिकॉर्ड करना चाहता था, इसलिए ड्रोन को उसके ऊपर से उड़ा दिया।

Credit: Twitter

कंपा देने वाला था नजारा

हालांकि, इसके बाद का नजारा कंपा देने वाला था।

Credit: Twitter

उड़ते-उड़ते पिघलने लगा ड्रोन

ज्वालामुखी के ऊपर उड़ते-उड़ते ड्रोन तेजी से पिघलने लगता है।

Credit: Twitter

पूरी तरह से पिघल गया ड्रोन

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ड्रोन सेकंडों में पिघल जाता है।

Credit: Twitter

रूह कंपा देने वाला नजारा

यह नजारा रूह कंपा देने वाला था, जिसे देखकर हर कोई कांप गया।

Credit: Twitter

लावा के अंदर जाना कैमरे को कर गया नुकसान

दरअसल, शख्स ने ड्रोन कैमरे को लावा के काफी अंदर कर दिया था। इस कारण वह पूरी तरह से पिघल जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तस्‍वीर में PIG की भीड़ में छिपा है BIG, ढूंढ़ने वाला कहलाएगा 'टाइगर'

ऐसी और स्टोरीज देखें