53 महिलाओं के साथ सुहागरात मना चुका है यह शख्स, हैरान करने वाली वजह

Aditya Sahu

Nov 27, 2022

ज्यादातर लोगों की होती है एक शादी

इस दुनिया में अधिकतर लोग एक ही शादी करते हैं। कई लोगों के लिए तो एक शादी कर पाना भी मुश्किल होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी एक ही शादी टिकती नहीं है।

Credit: Social-Media

53 महिलाओं के साथ सुहागरात!

दूसरी तरफ आपको हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अब 53 शादी कर डाली है। इसका मतलब यह हुआ कि शख्स ने 53 अलग-अलग महिलाओं के साथ अब तक सुहागरात मनाया है।

Credit: Social-Media

43 सालों में किया ऐसा

आपको बता दें कि सऊदी अरब में एक शख्स रहते हैं, जिन्होंने पिछले 43 सालों में 53 महिलाओं से शादी की है।

Credit: Social-Media

polygamist of the century

इतनी अधिक शादियों की वजह से लोग इस शख्स को polygamist of the century उपनाम दे चुके हैं।

Credit: Social-Media

63 साल उम्र

अब तक 53 शादियां करने वाले शख्स की वर्तमान उम्र 63 साल है। उन्होंने अपनी सबसे पहली शादी 20 साल की उम्र में की थी।

Credit: Social-Media

सऊदी अरब के अबू अब्दुल्ला

53 शादियां करने वाले शख्स सऊदी अरब में रहते हैं, उनका नाम अबू अब्दुल्ला है। हाल में ही उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि उन्होंने किस चीज की तलाश में 53 महिलाओं से शादी की है।

Credit: Social-Media

इस वजह से की बार-बार शादी

अबू अब्दुल्ला ने बताया कि इतनी बार शादी करने के पीछे उनका व्यक्तिगत सुख नहीं बल्कि स्थिरता और मन की शांति पाना है।

Credit: Social-Media

पहली पत्नी के इजाजत से की थी दूसरी शादी

अब्दुल्ला की पहली पत्‍नी उनसे 6 साल छोटी थीं। शादी के साथ अब्दुल्ला बेहद खुश थे। पहली पत्‍नी की इजाजत से उन्होंने दूसरी शादी की। इसके बाद दोनों पत्नियों में जमकर झगड़ा होने लगा।

Credit: Social-Media

किसी के साथ नहीं मिला सुकून

दोनों पत्नियों की लड़ाई से परेशान होकर उन्होंने तीसरी शादी कर ली। हालांकि फिर उन्हें किसी के साथ सुकून नहीं मिला और फिर वह लगातार शादी करते चले गए।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Year Ender 2022: पहले थे गुमनाम, फिर अपनी हरकतों से रातों-रात स्टार बन गए ये लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें