Jul 26, 2023

भारत की ऐसी महरानी, अपने बेटे को कुचलने के लिए रथ पर हो गई सवार, लेकिन क्यों...

Kaushlendra Pathak

सबके बस की बात नहीं है ऐसा करना...

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसी मां होगी जो अपने बच्चे को मारने के लिए तैयार हो जाए, चाहे बच्चे ने कितना बड़ा गुनाह किया हो। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद से सबके सामने अपने बेटे को मारने के लिए तैयार हो गईं थी।

Credit: social-media

Play Optical illusion

न्याय की देवी

इस महिला को न्याय की देवी भी कहा जाता है। तभी तो शायद अपने बेटे को मारने के लिए वो तैयार थी।

Credit: social-media

अहिल्या बाई की अनोखी कहानी

हम बात कर रहे हैं महरानी अहिल्या बाई की, जो अपने बेटे को रथ से कुचलने के लिए तैयार थीं।

Credit: social-media

आखिर ऐसा क्यों किया?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर महरानी अहिल्या बाई ऐसा क्यों करना चाहती थीं।

Credit: social-media

रथ से बछड़े की मौत

दरअसल, अहिल्या बाई के बेटे मालोजी राव रथ से कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक बछड़ा कूदते हुए रथ की चपेट में आ गया। कुछ समय बाद बछड़े की मौत हो गई। लेकिन, मालोजी राव ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

Credit: social-media

नजारा देखकर सिहर गईं अहिल्या बाई

कुछ ही समय बाद अहिल्या बाई का रथ वहीं से गुजरा। बछड़े और गाय को देखकर वह सहम गईं। जब लोगों से इसके बारे में पूछताछ की तो सारी जानकारी मिल गई।

Credit: social-media

बहू ने दिया चौंकाने वाला जवाब

गुस्से में अहिल्या बाई घर पहुंची और बहू को बुलाकर पूछा कि अगर कोई मां के सामने बेटे पर रथ चढ़ा दे और रुके भी नहीं तो उसके साथ क्या किया जाए। बहू ने कहा ऐसे शख्स मृत्युदंड देना चाहिए।

Credit: social-media

अहिल्या बाई ने उठाया खौफनाक कदम

इसके बाद सभा में पहुंचकर अहिल्या बाई ने यही आदेश दिया। कोई भी इस आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं था। तो अहिल्या बाई खुद रथ पर बैठ गईं । लेकिन, जैसे ही रथ को आगे बढ़ाने लगीं तभी गाय रथ के सामने आकर खड़ी हो गईं।

Credit: social-media

इस तरह बदला अपना फैसला

गाय को बार-बार हटाया गया, लेकिन गाय दोबार सामने आ जाती थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें समझाया कि गाय इशार कर रही है कि आप ऐसा ना करें। इसके बाद उन्होंने अपना फैसला बदला।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इस स्थान पर मिलता है सबसे सस्ता सोना, कीमत जान कानों पर नहीं होगा यकीन