Jul 26, 2023
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसी मां होगी जो अपने बच्चे को मारने के लिए तैयार हो जाए, चाहे बच्चे ने कितना बड़ा गुनाह किया हो। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद से सबके सामने अपने बेटे को मारने के लिए तैयार हो गईं थी।
Credit: social-media
इस महिला को न्याय की देवी भी कहा जाता है। तभी तो शायद अपने बेटे को मारने के लिए वो तैयार थी।
Credit: social-media
हम बात कर रहे हैं महरानी अहिल्या बाई की, जो अपने बेटे को रथ से कुचलने के लिए तैयार थीं।
Credit: social-media
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर महरानी अहिल्या बाई ऐसा क्यों करना चाहती थीं।
Credit: social-media
दरअसल, अहिल्या बाई के बेटे मालोजी राव रथ से कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक बछड़ा कूदते हुए रथ की चपेट में आ गया। कुछ समय बाद बछड़े की मौत हो गई। लेकिन, मालोजी राव ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
Credit: social-media
कुछ ही समय बाद अहिल्या बाई का रथ वहीं से गुजरा। बछड़े और गाय को देखकर वह सहम गईं। जब लोगों से इसके बारे में पूछताछ की तो सारी जानकारी मिल गई।
Credit: social-media
गुस्से में अहिल्या बाई घर पहुंची और बहू को बुलाकर पूछा कि अगर कोई मां के सामने बेटे पर रथ चढ़ा दे और रुके भी नहीं तो उसके साथ क्या किया जाए। बहू ने कहा ऐसे शख्स मृत्युदंड देना चाहिए।
Credit: social-media
इसके बाद सभा में पहुंचकर अहिल्या बाई ने यही आदेश दिया। कोई भी इस आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं था। तो अहिल्या बाई खुद रथ पर बैठ गईं । लेकिन, जैसे ही रथ को आगे बढ़ाने लगीं तभी गाय रथ के सामने आकर खड़ी हो गईं।
Credit: social-media
गाय को बार-बार हटाया गया, लेकिन गाय दोबार सामने आ जाती थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें समझाया कि गाय इशार कर रही है कि आप ऐसा ना करें। इसके बाद उन्होंने अपना फैसला बदला।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More