Dec 20, 2022

कातिल अदा, माशाअल्ला नजर और कमाल की एक्टिंग...ये हैं इंटरनेट की 'बेबो'!

Medha Chawla

हैं जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

इंटरनेट सेंसेशन कुशा कपिला जानी-मानी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर हैं।

...तो इस चीज में की है पढ़ाई

वह दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने एनआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी।

रिपोर्टिंग के बाद TV शो भी किया

उन्होंने इसके बाद दिल्ली में फैशन रिपोर्टिंग की और फिर कॉपीराइटिंग के रास्ते होते हुए एक टीवी शो किया।

कैसे हो गईं इतनी पॉपुलर?

उन्होंने टाइम्स ग्रुप के आई डीवा में काम किया और वहां 'साउथ दिल्ली गर्ल्स' सीरीज और 'बिल्ली मासी' किरदार से खासा पॉपुलर हुईं।

इस पात्र के लिए खूब मिली वाह-वाही

कपिल साउथ दिल्ली गर्ल्स में दक्षिणी दिल्ली की महिला (काल्पनिक पात्र) की मिमिक्री करती थीं।

बिंदास है स्टाइल और बोलने का अंदाज

लोगों को इस सीरीज में उनके बोलने का अंदाज, एक्टिंग और प्रेजेंटेशन बहुत पसंद आया था। वह 33 साल की हैं।

करीना कपूर जैसा है फेसकट!

रोचक बात है कि बहुत सारे लोग उनके लुक्स और फेसकट को लेकर उन्हें इंटरनेट की बेबो (करीना कपूर) कहते हैं।

Thanks For Reading!

Next: अंजलि अरोड़ा का नया वीडियो देख 'छोरे मर गए बिन पानी मांगे'