Dec 20, 2022
इंटरनेट सेंसेशन कुशा कपिला जानी-मानी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर हैं।
वह दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने एनआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी।
उन्होंने इसके बाद दिल्ली में फैशन रिपोर्टिंग की और फिर कॉपीराइटिंग के रास्ते होते हुए एक टीवी शो किया।
उन्होंने टाइम्स ग्रुप के आई डीवा में काम किया और वहां 'साउथ दिल्ली गर्ल्स' सीरीज और 'बिल्ली मासी' किरदार से खासा पॉपुलर हुईं।
कपिल साउथ दिल्ली गर्ल्स में दक्षिणी दिल्ली की महिला (काल्पनिक पात्र) की मिमिक्री करती थीं।
लोगों को इस सीरीज में उनके बोलने का अंदाज, एक्टिंग और प्रेजेंटेशन बहुत पसंद आया था। वह 33 साल की हैं।
रोचक बात है कि बहुत सारे लोग उनके लुक्स और फेसकट को लेकर उन्हें इंटरनेट की बेबो (करीना कपूर) कहते हैं।
Thanks For Reading!
Find out More