Oct 31, 2022

भारत का सबसे अनोखा मंदिर, जहां शिवलिंग के साथ होती है कुत्ते की पूजा

Aditya Sahu

शिवलिंग के पास कुत्ते की प्रतिमा

भारत में एक अनोखा मंदिर है, जहां शिवजी के शिवलिंग के पास स्वामी भक्त कुत्ते की प्रतिमा स्थापित है।

Credit: Social-Media

छत्तीसगढ़ में है मंदिर

छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम खपरी में एक मंदिर है।

Credit: Social-Media

कुकुरदेव मंदिर

यह कुकुरदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। कुकुरदेव मंदिर यहां के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

Credit: Social-Media

14वीं-15वीं शताब्दी में निर्माण

फणी नागवंशीय शासकों द्वारा 14वीं-15वीं शताब्दी के बीच इस ऐतिहासिक और पुरातत्वीय मंदिर का निर्माणकराया गया था।

Credit: Social-Media

मंदिर के गर्भगृह में कुत्ते की प्रतिमा

इस मंदिर के गर्भगृह में जलधारी योनिपीठ पर शिवलिंग प्रतिष्ठापित है। ठीक शिवलिंग के पास स्वामी भक्त कुत्ते की प्रतिमा भी स्थापित है।

Credit: Social-Media

ये है कहानी

मान्यता है कि एक बंजारा कर्ज न छुड़ा पाने की स्थिति में एक साहूकार को अपना कुत्ता दे गया था। साहूकार के यहां एक दिन चोरी हुई, लेकिन कुत्ते की चालाकी से चोरी हुए सभी जेवरात साहूकार को मिल गए। इसके बाद साहूकार ने खुशी के मारे कुत्ते को उसके मालिक को दे दिया। हालांकि उसके गले में स्वामीभक्त होने की एक पर्ची भी लगा दी.

Credit: Social-Media

स्वामीभक्त कुत्ता

दूसरी तरफ बंजारे को लगा कि कुत्ता गद्दारी कर साहूकार के पास से भाग आया है। इसलिए बंजारे ने उसे मार दिया। हालांकि, जब उसने पर्ची पढ़ी तो वह पश्चाताप करने लगा। इसके बाद अपने कुत्ते को इसी स्थल में दफन कर दिया और स्वामीभक्त कुत्ते की स्मृति में यह स्थल बनवाया गया।

Credit: Social-Media

पूरी होती है मुराद

मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में आकर सच्चे मन से कोई मन्नत मांगते हैं, उनकी मुरादें जरूर पूरी होती हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Chhath Puja: छठ पर इसलिए लगाते हैं नाक तक सिंदूर, पति की उम्र से जुड़ी है वजह