​VIDEO: पानी के अंदर दौड़ती हुई ऐसी दिखेगी भारत की अंडरवाटर मेट्रो, चौंका देगा नजारा​

Shaswat Gupta

Mar 5, 2024

​​भारत की सबसे पहली अंडरवाटर मेट्रो कोलकाता में चलने के लिए तैयार है।​

Credit: Social-Media

​अंडरवाटर मेट्रो के इस ट्रैक को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक जोड़ा गया है।​

Credit: Social-Media

​देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय कर लेगी।​

Credit: Social-Media

​इसी बीच पानी के अंदर दौड़ती हुई मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।​

Credit: Social-Media

​अंडरवाटर मेट्रो का वीडियो

520 मीटर लंबे इस टनल को पार करने में मेट्रो को एक मिनट से भी कम समय लगता है। इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन हैं, इनमें से आधे स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। यह टनल देश का सबसे गहरा टनल है। जो जमीन से 30 मीटर नीचे है।

Credit: Timesnow Hindi

​अंडरवाटर मेट्रो की टनल ऐसी बनाई गई है जिसमें कि ये भूकंप भी झेल सके।​

Credit: Social-Media

​इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन हैं, इनमें से आधे स्टेशन अंडरग्राउंड हैं।​

Credit: Social-Media

ये टनल देश का सबसे गहरा टनल है, जो जमीन से 30 मीटर नीचे है।

Credit: Social-Media

​अंडरवाटर मेट्रो चलाकर भारत अब पेरिस, लंदन, न्यूयॉर्क, शंघाई जैसा ही विकसित बन चुका है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के सबसे महंगे फल, अमीर भी खरीदने के लिए हजार बार सोचेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें