​वो तवायफ जिसने लुटवा दिया कोहिनूर हीरा​

Ikramuddin

Jan 27, 2024

​शाह रंगीला के पाश था कोहिनूर​

मुगल बादशाह मोहम्मद शाह रंगीला के पास बेशकीमती कोहिनूर हीरा था। मगर उसने एक तवायफ की वजह से हीरे को गंवा दिया।

Credit: Social-Media

​तवायफ की वजह से लुटा​

उस तवायफ का नाम नूर बाई था। कहते हैं कि नूर बाई मोहम्मद शाह रंगीला की सबसे पसंदीदा थी।

Credit: Social-Media

​प्राइवेट चैंबर में आती थी नूर बाई​

इसी के चलते नूर बाई मुगल बादशाह के प्राइवेट चैंबर में आराम से आने-जाने के लिए आजाद थी।

Credit: Social-Media

​ऐसे चल गया पता​

यहीं पर उसे बेशकीमती कोहिनूर के बारे में पता चला जिसकी अबतक सिर्फ अफवाह थी।

Credit: Social-Media

​पगड़ी में रखता था कोहिनूर​

नूर बाई को पता चल गया मोहम्मद शाह रंगीला हीरे को अपनी पगड़ी में छिपाकर रखता था।

Credit: Social-Media

​नादिर शाह का हमला​

मगर जब नादिर शाह ने हमला किया तो नूर बाई ने बेशकीमती कोहिनूर हीरे के बारे में भी उसे बता दिया।

Credit: Social-Media

​चालाकी से लूट ले गया​

कहते हैं तब नादिर शाह ने चालाकी दिखाई और शांति के नाम पर शाह रंगीला से पगड़ी बदलने की रस्म पूरी की और हीरा उसके पास आ गया।

Credit: Social-Media

​नूर बाई ने दिखाई गद्दारी​

वो नूर बाई ही थी जिसकी गद्दारी की वजह से नादिर शाह के हाथों कोहिनूर हीरा गंवा दिया गया।

Credit: Social-Media

​कोहिनूर ले गया नादिर शाह​

नादिर शाह इसके बाद बेशकीमती हीरा अपने साथ ले गया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या कहलाता है प्लेन का टॉयलेट, सुनकर चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें