कच्चा केला सीधा जबकि पका केला टेढ़ा होता है, आखिर ऐसा क्यों?
किशन गुप्ता
Jun 22, 2023
केला तो सभी ने खाया ही होगा, ये एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करते हैं।
Credit: iStock
आज हम आपके लिए केले को लेकर एक रोचक तथ्य लेकर आए हैं।
Credit: iStock
क्या कभी आपने नोटिस किया है, कच्चा और पका हुआ केला एकसमान क्यों नहीं होते?
Credit: iStock
दरअसल, कच्चा केला सीधा होता है जबकि पका हुआ केला टेढ़ा होता है।
Credit: iStock
इसका जिक्र वनस्पति विज्ञान में मिलता है कि ऐसे पेड़ जो आसमान की तरफ सीधे नहीं बढ़ते।
Credit: iStock
यानी कि जिधर सूरज होता है, उस दिशा में वे मुड़ जाते हैं।
Credit: iStock
केले के पेड़ भी इसी लिस्ट में आता है, जो कच्चा होने पर काफी मजबूत होता है।
Credit: iStock
लेकिन जब ये पकता है तो इसकी कठोरता कम होने लगती है और वह सूरज की तरफ मुड़ने लगता है।
Credit: iStock
बस यही कारण है कि पके हुए केले टेढ़े होते हैं जबकि कच्चा केला सीधा होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया का एकमात्र ऐसा देश, जिसे अपनी मर्जी के बिना मिली थी आजादी
ऐसी और स्टोरीज देखें