May 15, 2023

​जेट और रॉकेट इंजन में क्या अंतर होता है, नहीं जानते होंगे आप

किशन गुप्ता

कार्य करने का सिद्धांत

रॉकेट और जेट इंजन का कार्य करने का सिद्धांत एक ही होता है। लेकिन इनका प्रयोग अलग-अलग चीजों के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

क्या होता है काम...

रॉकेट इंजन किसी वस्तु को आसमान की ओर ले जाने का काम करता है। जबकि जेट इंजन को परिवहन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

ईंधन का स्रोत

रॉकेट अपना ईंधन स्वयं ले जाने में सक्षम होता है। वहीं, जेट इंजन आस पास की वायु को ही ईंधन के रूप मे उपयोग करता है।

Credit: iStock

हवा की जरूरत कैसे...

रॉकेट इंजन पृथ्वी के बाहर भी काम करते हैं। लेकिन जेट इंजन पृथ्वी के वातावरण से बाहर काम नहीं कर पाते, खासकर जहां हवा नहीं होती।

Credit: iStock

किस काम में किया जाता है उपयोग..

रॉकेट इंजन के सहारे अंतरिक्ष यान और मिसाइलों को आसमान की ओर भेजा जाता है। जबकि जेट इंजन लोगों को और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

Credit: iStock

शोर प्रदूषण किससे कितना अधिक और कितना कम..

रॉकेट इंजन के इस्तेमाल से शोर प्रदूषण काफी कम होता है जबकि जेट इंजन में शोर प्रदूषण कम होता है।

Credit: iStock

किसका इंजन कैसा..

जेट इंजन एक एयरक्राफ्ट इंजन होता है जबकि रॉकेट इंजन एक क्रायोजेनिक इंजन होता है।

Credit: iStock

किसके साथ क्या जा सकता है सामान..

रॉकेट इंजन अपने साथ हर वो चीज लेकर जा सकती है, जिसकी उसे जरूरत होती है। लेकिन जेट इंजन के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Credit: iStock

कैसे चलता है रॉकेट इंजन..

रॉकेट इंजन को चलाने के लिए तरल हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तस्वीर में छिपी है एक खूबसूरत सी लड़की, तेज दिमाग वालों को ही आएगी नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें